JSSC कनीय अभियंता परीक्षा-2014
1. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार करमा महोत्सव कब मनाया जाता है ?
(A) भादो
(B) आश्विन
(C) कार्तिक
(D) फाल्गुन
2. किसके नेतृत्व में 1874 के खरवार आंदोलन ने जोर पकड़ा?
(A) भागीरथी मांझी
(B) भुखन सिंह
(C) दुखन सिंह
(D) कान्हू मुर्मू
3. अंग्रेजों से लड़ने वाले झारखण्ड के पहले संथाल नेता कौन थे?
(A) सिद्धू
(B) कान्हू
(C) बिरसा मुण्डा
(D) बाबा तिलका मांझी
4. निम्नलिखित में से किस पावर ग्रिड का उद्घाटन वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया?
(A) राँची-धर्मजयगढ़-सिपत ट्रांसमिशन लाइन
(B) राँची-धामदरा ट्रांसमिशन लाइन
(C) राँची-बोकारो ट्रांसमिशन लाइन
(D) उड़ीसा-पतरातू ट्रांसमिशन लाइन
5. जनी शिकार त्यौहार कितने वर्षों के अंतराल में मनाया जाता है?
(A) 10 वर्ष
(B) 11 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 14 वर्ष
6. “मंडा” एक अहम त्योहार है जिसे निम्नलिखित में से किस राज्य में मनाया जाता है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) झारखण्ड
7. झारखण्ड में ‘स्लैश तथा बर्न कृषि” किस नाम से जाना जाता है?
(A) बेवर
(B) कुरुवा
(C) ब्रिन्गा
(D) दहिया
8. जादूगोड़ा यूरेनियम खदान झारखण्ड के निम्नलिखित में से कौन-से जिले में स्थित है?
(A) पूर्वी सिंहभूम
(B) हजारीबाग
(C) खूटी
(D) दुमका
9. रामगढ़ कांग्रेस अधिवेशन कब आयोजित किया गया था?
(A) 1940
(B) 1942
(C) 1920
(D) 1945
10. जपला निम्नलिखित में से किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
(A) सीमेंट
(B) लौह एवं इस्पात
(C) कोयला
(D) बॉक्साइट