BSSC PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER OF
BIHAR SI/DAROGA/SERGEANT 2001 -2019
झारखण्ड एस.एस.सी. दारोगा परीक्षा- 2012
Jharkhand SSC sub Inspector/DAROGA Exam- 2012
1. दक्षिण अफ्रीका में गांधीजी ने निम्नलिखित में से किसकी स्थापना नहीं की थी ?
(A) इण्डियन ओपीनियन नामक समाचार पत्र
(B) नैटाल इण्डियन कांग्रेस ।
(C) फीनिक्स आश्रम
(D) इंडियन लीग
2.गांधीजी को पहली बार गिरफ्तार करके जेल में किस समय डाला गया ?
(A) दक्षिण अफ्रीका में
(B) रॉलेट एक्ट विरोधी आंदोलन के दौरान
(C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
(D) असहयोग आंदोलन के दौरान
3. वह विदेशी लेखक कौन था जिसने गांधीजी को बहुत प्रभावित किया और जिसके साथ उनका लम्बा पत्र व्यवहार चला ?
(A) थोरेयू
(B) टॉल्स्टाय
(C) बरट्रेड रसेल
(D) रस्किन
4.दक्षिणी अफ्रीका से भारत लौटने पर गांधीजी किसके शिष्य और राजनीतिक उत्तराधिकारी बने ?
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) फिरोज शाह मेहता
(D) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
5.अखिल भारतीय राजनीति में गांधीजी के उपवासों की श्रृंखला में सर्वप्रथम उपवास किसके दौरान/पश्चात किया गया था ?
(A) चम्पारण सत्याग्रह
(B) अहमदाबाद कपड़ा मिल हड़ताल
(C) जालियाँवाला बाग त्रासदी
(D) कम्यून अवार्ड की
6. ‘विनय पिटक’ में क्या है ?
(A) संघ के नियम
(B) बौद्ध दर्शन
(C) बुद्ध के उपदेश
(D) जीवनी
7. ‘गंगईकोंड चोल’ किस चोल शासक की उपाधि
(A) राजेन्द्र प्रथम
(B) राजराज
(C) राजेन्द्र द्वितीय
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
8.तंजौर का बृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?
(A) राज राजा
(B) राजेन्द्र प्रथम
(C) राजेन्द्र द्वितीय
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
9.होयसलों की राजधानी कहाँ थी ?
(A) कल्याणी
(B) हलेविड
(C) धारवाड़
(D) मालवा
10. कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर किस धर्म से सम्बन्धित है ?
(A) जैन धर्म
(B) ब्राह्मण धर्म
(C) बौद्ध धर्म
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
11. ‘दि स्टडी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन’ नामक निबन्ध किस वर्ष प्रकाशित हुआ था ?
(A) 1887
(B) 1955
(C) 1910
(D) 1968
12. लोक प्रशासन में ‘लोक’ से तात्पर्य है
(A) राज्य
(B) जनता
(C) कार्यपालिका
(D) सरकार
13. निम्न में से किस विद्वान ने लोक प्रशासन का अध्ययन प्रशासनिक विधि के परिप्रेक्ष्य में किया
(A) हर्बर्ट साइमन
(B) पॉल मेयर
(C) लिंडल उर्विक
(D) बॅक जे. गुडनाऊ
14. निजी एवं लोक प्रशासन में सबसे महत्वपूर्ण अन्तर निम्न बिन्दु का है
(A) उत्तरदायित्व
(B) उत्पादकता का महत्व
(C) संरचना की एकरूपता
(D) वैज्ञानिक आधार
15. पुस्तक ‘दि एडमिनिस्ट्रेटिव स्टेट’ के लेखक
(A) वुडरो विल्सन
(B) र्हन फाइनर
(C) ड्वाइट वाल्डो
(D) ओ.पी. द्विवेदी एवं आर. बी. जैन
16. किसके अनुसार सामाजिक क्रिया व्यवस्था के तीन निर्वाचक-व्यक्तित्व व्यवस्था सांस्कृतिक व्यवस्था एवं सामाजिक व्यवस्था है ?
(A) पारसन्स
(B) ऑगबर्न
(C) बॉटोमोर
(D) डॉन मार्टिण्डेल
17. निम्नलिखित में से कौन समाजशास्त्र को विज्ञान एवं कला दोनों मानता है?
(A) बीरस्टीड
(B) बॉटोमोर
(C) कार्ल पियर्सन
(D) किंग्सले डेविस
18. समाज है
(A) मूर्त
(B) अमूर्त
(C) मूर्त एवं अमूर्त दोनों
(D) आदर्श
19. निम्नलिखित में से समुदाय का उदाहरण कौन-सा
(A) बन्दीगृह
(B) जाति
(C) श्रोतागण
(D) यात्री
20. समिति है
(A) मूर्त
(B) अमूर्त
(C) मूर्त और अमूर्त दोनों
(D) स्थानिक
21. ‘वृहत्कथा-कोश’ किसकी रचना है ?
(A) हरिषेण
(B) अतुल
(C) विल्हण
(D) अमोघवर्ष.
22. निम्नलिखित में से कौन राजपूत कुल अग्निकुंडीय परंपरा से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) चन्द्रवंशी
(B) परमार
(C) चौहान
(D) सोलंकी
23. कौन सही सुमेलित नहीं है।
(A) गाहड़वाल – कन्नौज
(B) परमार – मालवा
(C) तोमर – दिल्ली
(D) चालुक्य – बुंदेलखंड
24. माउंट आबू के प्रसिद्ध जैन मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) वस्तुपाल
(B) तेजपाल
(C) चंदेल शासक
(D) राजा भीम
25. तराइन का प्रथम युद्ध हुआ था
(A) 1191 में
(B) 1192 में
(C) 1190 में
(D) 1194 में
26. मुहम्मद गौरी ने भारत पर अंतिम बार आक्रमण कब किया था ?
(A) 1205
(B) 1206
(C) 1207
(D) 1208
27. किस शासक की मृत्यु चौगान (पोलो) खेलते समय हुई ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया बेगम
(D) बलबन
28. ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसायटी’ के संस्थापक कौन थे ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) के.ए. राय
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
29. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?
(A) सरोजनी नायडू
(B) कादम्बनी गांगुली
(C) एनी बेसेन्ट
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
30. लखनऊ में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) बेगम हजरत महल
(B) नानासाहब
(C) बख्त खान
(D) लक्ष्मीबाई
31. 1857 में विद्रोह का आरंभ कहाँ से हुआ था ?
(A) लखनऊ
(B) मेरठ
(C) कानपुर
(D) दिल्ली
32.झारखंड का राजकीय वृक्ष क्या है ?
(A) साल
(B) सागवान
(C) पलाश
(D) बरगद
33. गोमिया विस्फोटक कारखाना झारखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(A) राँची
(B) बोकारो
(C) गिरिडीह
(D) धनबाद
34. शेखर बोस किस खेल से संबंधित है ?
(A) हॉकी
(B) बॉलीबाल .
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज
35. झारखंड के किस जिले की जनसंख्या सर्वाधिक
(A) रांची
(B) पू. सिंहभूम
(C) चाईबासा
(D) लातेहार
36. जुबली पार्क कहाँ स्थित है ?
(A) रांची
(B) जमशेदपुर
(C) धनबाद
(D) चाईबासा
37. मूल अधिकार किस देश के संविधान से प्रेरित है ?
(A) अमेरिका
(B) ब्रिटेन
(C) कनाडा
(D) आयरलैंड
38. राज्यों और संघीय क्षेत्रों की राज्यसभा में प्रतिनिधित्व का विवरण किस अनुसूची में है ?
(A) प्रथम
(B) चतुर्थ
(C) छठी
(D) सातवीं
39. बाल श्रम का निषेध किस अनुच्छेद में है ?
(A) अनु. 24
(B) अनु.25
(C) अनु. 28
(D) अनु.30
40. किस समिति की अनुशंसा पर संविधान में मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया ?
(A) सरदार स्वर्ण सिंह समिति
(B) सच्चर कमिटी
(C) सरकारिया अधिकारों
(D) बलवंत राय मेहता समिति
41. मौलिक कर्तव्यों की संख्या कितनी है ?
(A)7
(B) 8
(C) 11
(D) 12
42. भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें | निहित है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) मंत्रिमंडल
(D) संसद
43. राज्य सभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या है ?
(A) 25
(B) 30
(C) 35
(D)40
44. महान्यायवादी संबंधी निम्नलिखित में से कौन बात सही है ?
(A) वह प्रथम विधि अधिकारी होता है ।
(B) उसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है।
(C) उसे भारत के राज्यक्षेत्र के सभी न्यायालयों ही में सुनवाई का अधिकार है
(D) उपर्युक्त सभी
45. प्राक्कलन समिति के सदस्य होते हैं –
(A) लोकसभा के
(B) राज्य सभा के
(C) दोनों सदनों के
(D) किसी के नहीं
46. वर्तमान झंडे को कब अपनाया गया ?
(A) 22 जून, 1947
(B) 22 जुलाई, 1947
(C) 22 जुलाई, 1948
(D) 22 अगस्त, 1947
47. दलबदल संबंधी उपबंध किस अनुसूची में है ?
(A) प्रथम
(B) सातवीं
(C) नौवी
(D) दसवीं
48. कोयला खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को निम्नलिखित में से कौन-सा रोग होता है ?
(A) ऐस्बेस्टॉसिस
(B) बाइसिनोसिस
(C) न्यूमोकोनियोसिस
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
49. पीतल का संघटन है
(B) कॉपर + टीन
(C) आयरन + कार्बन
(D) अन्य
50. सोल्डर किन धातुओं का मिश्रधातु है ?
(A) लेड + टीन
(B) लेड + कॉपर
(C) टीन + लोहा
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
51. ठोस कोण का. मात्रक क्या है ?
(A) रेडियन
(B) स्टेरेडियन
(C) न्यूटर
(D) कि.ग्रा.
52. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी ?
(A) जे. जे. थामसन
(B) जेम्स चैडविक
(C) जॉन डाल्टन
(D) रदरफोर्ड
53. कोरंडम किसका अयस्क है ?
(A) एल्युमिनियम
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) सीसा
54.भारी जल का सूत्र है-
(A) H2O2
(B) 2H2O
(C) D2O
(D) SiO2
55. प्रयोगशाला के उपकरण किस तरह के काँच से बनाए जाते हैं ?
(A) पाइरेक्स काँच
(B) फ्लिंट काँच
(C) सोडा कांच
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
56. डयूटीरियम किसका समस्थानिक है ?:
(A) हाइड्रोजन
(B) सोडियम
(C) ऑक्सीजन
(D) अन्य
57. DNA से सम्बन्धित निम्नलिखित बातों में कौन गलत है ?
(A) यह सभी आनुवांशिक क्रियाओं को संचालित करता है
(B) जीन इसकी इकाई है
(C) प्रोटीन संश्लेषण को नियंत्रित करता है
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
58. विटामिन A का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) रेटिनॉल
(B) थायमिन
(C) कैल्सिफेरॉल
(D) टोकोफेरॉल
59. निमोनिया से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
(A) आँख
(B) हृदय
(C) पूरा शरीर
(D) फेफड़ा
60. कौन-सा रोग विषाणुजड़ित नहीं है ?
(A) हैजा
(B) एड्स
(C) चेचक
(D) रेबीज
61. विटामिन का आविष्कारक है ?
(A) फंक
(B) मैकुलन
(C) स्टेनाच.
(D) बेटिंग
62. वर्णांधता से पीड़ित व्यक्ति को कौन-सा रंग पहचानने में परेशानी होती है ?
(A) लाल
(B) हरा
(C) लाल और हरा
(D) कोई नहीं
63. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर है ?
(A) आय कर
(B) सम्पत्ति कर
(C) निगम कर
(D) सीमा शुल्क
64. निम्नलिखित में से कौन समिति वित्तिय क्षेत्र में सधार से सम्बन्धित है ?
(A) आबिद हुसैन समिति
(B) भगवती समिति
(C) चेल्लैया समिति
(D) नरसिम्हन समिति
65. योजना आयोग का गठन कब हुआ था ?
(A) 1948
(B) 1949
(C) 1950
(D) 1951
66. योजना आयोग में कितने सदस्य होते हैं ?
(A)9
(B) 10
(C) 12
(D) निश्चित नहीं होती है
67.भारत का सबसे बड़ा व्यवसायिक बैंक है
(A) SBI
(B) RBI
(C) UBI
(D) PNB
68. मौसम संबंधी घटनाएँ किस परत में होती है ?
(A) क्षोभमंडल
(B) समताप मंडल
(C) मध्य मंडल
(D) आयन मंडल
69. तारों से जुड़ी बातों में कौन गलत है
(A) ये गैसों से बने होते हैं
(B) आकार में बड़े होते हैं
(C) ये गर्म होते हैं
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
70. सूर्य पृथ्वी से लगभग कितनी दूरी पर स्थित है ?
(A) 15 करोड़ किमी.
(B) 20 करोड़ किमी.
(C) 25 करोड़ किमी.
(D) 30 करोड़ किमी.
71. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर कितनी देर में पहुंचता
(A) लगभग 4 मिनट
(B) लगभग 8 मिनट
(C) लगभग 7 मिनट
(D) लगभग 9 मिनट
72. सूर्य से दूरी के अनुसार ग्रहों में पृथ्वी का अनीता कौन-सा स्थान है ?
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पांचवां
(D) छठा
73. सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?
(A) शनि
(B) वृहस्पति
(C) मंगल
(D) बुध
74. क्षुद्र ग्रह किन दो ग्रहों की कक्षाओं के बीच पाए जाते हैं ?
(A) मंगल और पृथ्वी
(B) मंगल और वृहस्पति
(C) मंगल और बुध
(D) वृहस्पति और शनि
75. ‘सर्वे ऑफ इंडिया’ किस मंत्रालय के अन्तर्गत
(A) रक्षा
(B) वन एवं पर्यावरण
(C) गृहमंत्रालय
(D) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
76. इजरायल की सीमा किन देशों से लगती है ?
(A) लेबनान, सीरिया, जार्डन और मिस्र
(B) लेबनान, सीरिया, तुर्की और जार्डन
(C) साइप्रस, तुर्की, जार्डन और मिस्र
(D) तुर्की, सीरिया, इराक और यमन
77. मैराथन दौड़ की दूरी होती है
(A) लगभग 40 किमी.
(B) लगभग 42 किमी.
(C) लगभग 44 किमी.
(D) लगभग 46 किमी.
78. देवधर ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) टेनिस
(D) बैडमिन्टन
79. ग्रेमी अवार्डस किस क्षेत्र में दिए जाते हैं ?
(A) संगीत
(B) विज्ञान
(C) पत्रकारिता
(D) साहित्य
80. समता स्थल किसकी समाधि स्थल है ?
(A) जगजीवन राम
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजीव गांधी
(D) महात्मा गांधी
81. यूनेस्को का मुख्यालय है
(A) लंदन
(B) पेरिस
(C) लग्जमबर्ग
(D) केन्स
82. ‘गोदान’ किसकी रचना है ?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) प्रेमचंद
(C) महादेवी वर्मा
(D) मैथिलीशरण गुप्त
83. ‘पंच’ शब्द किस खेल से सम्बन्धित है ?
(A) क्रिकेट
(B) मुक्केबाजी
(C) बेसबॉल
(D) खो-खो
84. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) कलकत्ता
(C) मुम्बई
(D) चेन्नई
85. कालाहारी मरुस्थल कहाँ स्थित है ?
(A) अफ्रीका.
(B) एशिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) यूरोप
86. सबसे लम्बी तट रेखा किस देश की है ?
(A) कनाडा
(B) नार्वे
(C) रूस
(D) जापान
87. “A Brief History of Time” किसकी रचना है ?
(A) स्टीफन हॉकिंग
(B) अरूंधती राय
(C) अनीता देसाई
(D) अलबर्ट आइंस्टीन
88. प्रथम भारतीय जिसे बुकर प्राइज मिला ?
(A) अरुन्धती. राय
(B) किरण देसाई
(C) बी. ए. नायपॉल
(D) महाश्वेता देवी
89. प्रथम भारतीय जिसे भारत रत्न से सम्मानित किया गया ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) एस. राधाकृष्णन
(C) देविका रानी
(D) जवाहरलाल नेहरू
90. ‘यूरोप का कॉकपिट’ किसे कहा जाता है ?
(A) बेल्जियम
(B) आयरलैंड
(C) इटली
(D) रोम
91. आकार की दृष्टि से पृथ्वी का स्थान है –
(A) तीसरा
(B) चौथा
(C) पांचवां
(D) छठा
92. आकार और बनावट में पृथ्वी की समानता किस ग्रह से है ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) शनि
(D) प्लूटो
93. अंतरिक्ष यात्रियों को आकाश किस रंग का दिखायी देता है ?
(A) काला
(B) पीला
(C) नीला
(D) उजला
94. किस ग्रह का अपना उपग्रह नहीं है ?
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) A और B दोनों
(D) उपर्युक्त कोई नहीं
95. चन्द्रमा का व्यास पृथ्वी के व्यास का है
(A) लगभंग आधा
(B) लगभग चौथाई
(C) लगभग एक तिहाई
(D) अन्य
96. पृथ्वी से चन्द्रमा की दूरी है
(A) 3,85,005 किमी.
(B) 3,80,005 किमी.
(C) 4,85,005 किमी.
(D) 5,85,005 किमी.
97. अस्वान बांध किस नदी पर है ?
(A) नील
(B) कांगो.
(C) जायरे
(D) अमेजन
98. विश्व की दूसरी सबसे लम्बी नदी कौन है ?
(A) नील
(B) अमेजन
(C) गंगा
(D) डेन्यूब
99. विश्व की सबसे बड़ी ऊंची जलप्रपात है
(A) एन्जेल
(B) टुजेला
(C) गोक्टा
(D) विक्टोरिया
100. निम्नलिखित में से कौन लैन्ड लॉकक्ड देश नहीं है
(A) लाओस
(B) नेपाल
(C) भारत
(D) अफगानिस्तान