60.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-21)
You are currently viewing 60.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-21)

 

60 .झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-21)

1. झारखण्ड के सिंहभूम जिले के निम्नलिखित तांबे की खदानों में से कौन-सा अभी भी चालू है?

(A) बनालोपा

(B) बडिया

(C) पाथागोरा 

(D) सुरदा

 2. झारखण्ड सेवा रत्न पुरस्कार में निम्न में से कौन-सा शामिल है?

 I. चांदी फलक (Silver Plaque)

 II. गोल्डन फलक (Golden Plaque) 

III. एक दिक्षण (Acitiation)

IV. 2 लाख का नकद इनाम 

सही कथन का चुनाव करें

(A) I और III                     (B) II और III

(C) II और IV                    (D) ये सभी 

3. निम्नलिखित में से समाज का कौन-सा वर्ग वेदव्यास आवास योजना का प्रमुख लाभार्थी नहीं है? 

(A) मछुआरा 

(B) किसान

(C) शिल्पकार

(D) बुनकर 

4. ARYA का पूर्ण रूप क्या है? 

(A) Attracting and Retaining Youth in Agriculture 

(B) Allow rural Youth in Agriculture

(C) Add Rural Youth in Agriculture

(D) Assemble Rural Youth in Agriculture 

5. SAMETI किस वर्ष अस्तितव में आया?

(A) 2003

(B) 2002

(C) 2001

(D) 2004

6. झारखण्ड मंत्रिमंडल में मंत्रालयों की कुल  संख्या … है।

(A) 27

(B) 31

(C) 24

(D) 33 

7. झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा शीर्ष 5 साक्षर जिलों में शामिल नहीं है?

 (A) पूर्वी सिंहभूम

 (B) रामगढ़

 (C) देवघर

(D) बोकारो 

8. झारखण्ड से प्रथम महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर कौन है? 

(A) पुष्पा एक्का

(B) सावित्री पूर्ती

(C) पुष्पा टोपना 

(D) आश्रित लकड़ा

 9. रेलवे क्रीडांगन ….. में स्थित है। 

(A) धनबाद 

(B) बोकारो

(C) हजारीबाग 

(D) चाईबासा 

10. झारखण्ड गठन से अबतक …. राष्ट्रपति शासन लग चुका है।

 (A) 4 बार

(B) 3 बार 

(C) 2 बार

(D) 1 बार 

11. निम्नलिखित कोयला खदान में से कौन-सा सबसे पुराना माना जाता है, जहां से कोयला निकाला गया था? 

(A) धनबाद

(B) सिंहभूम 

(C) दुमका 

(D) रानीगंज 

12. 2011 की जनगणना के अनुसार, बोकारो जिले की कुल आबादी क्या है? 

(A) 20.62 लाख

(B) 21.34 लाख 

(C) 19.45 लाख 

(D) 18.67 लाख

13. निम्न में से कौन-सा कथन देवघर जिले के बारे में सत्य नहीं है?

(A) देवघर जंक्सन दिल्ली से हावड़ा तक मुख्य मार्ग में स्थित है। 

(B) देवघर भारत में एकमात्र स्थान है जहो जयोतिर्लिंग और शक्तिपीठ एक साथ है।

(C) देवघर की औसत ऊंचाई 254 मीटर(833 फीट) है। 

(D) देवघर जिला 2479 वर्ग किलोमीटर (2,45,156 हेक्टेयर) क्षेत्र में फैला हुआ है। 

14. गढ़वा को पलामू से कब अलग कर एक जिले का दर्जा दिया गया? 

(A) 1 अप्रैल, 1991 

(B) 1 अप्रैल, 1992

(C) 1 जून, 1991

(D) 1 जून, 1992 

15. हजारीबाग जिले के बारे में क्या सत्य नहीं है? 

(A) हजारीबाग का लिंगानुपात 910 है। 

(B) हजारीबाग जिले में 2 अनुमंडल हैं। 

(C) हजारीबाग जिले का कुल क्षेत्र (वर्ग किमी में) 4302 है। 

(D) हजारीबाग सड़क मार्ग से राँची से 93 किमी है।

16. 2011 की जनगणना के अनुसार, रामगढ़ जिले का जनसंख्या घनत्व क्या है?

(A) 414

(B) 684

 (C) 327

(D) 719

17. शोरिया रोबस्टा (Shorea Robusta) नामक वृक्ष का आम नाम क्या है?

(A) टीक

(B) सागवान 

(C) साल 

(D) चंदन 

18. …… विश्व प्रसिद्ध छऊ न्त्य का गढ़ है।

(A) सरायकेला-खरसावां 

(B) गोड्डा 

(C) देवघर 

(D) पूर्वी सिंहभूम

19. सरायकेला नगर .. नदी के किनारे पर स्थित है। 

(A) दामोदर

(B) सोन

(C) शंख

(D) खरकई 

20. सिमडेगा जिला ……. .के साथ सीमायें साझा करता है।

 (A) ओडिशा 

(B) ओडिशा और छत्तीसगढ़ 

(C) छत्तीसगढ़ 

(D) बिहार और ओडिशा वाट 

21. प्राचीन दिनों में ….. को बीरू-कैशलपुर परगना के नाम से जाना जाता था। 

(A) देवघर 

(B) गोड्डा 

(C) सिमडेगा 

(D) पूर्वी सिंहभूम 

22. झूमर, टुनमुनिया, बाराहमास तथा झूलागीत, ये सभी स्थानीय संगीत के प्रकार …. की श्रेणी में आते हैं। 

(A) सोहराई 

(B) बिहा 

(C) कजली 

(D) कुरमाली 

23. निम्नलिख्तिा में से किस नृत्य को “युद्ध नृत्य’ की संज्ञा दी गयी है? 

(A) पाइका

(B) फगुआ 

(C) डोमकच 

(D) भादुरिया 

24. चढ़नतरी, रसक्रीड़ा, थडिया तथा खेमटा नृत्य के प्रकार हैं। 

(A) मुण्डारी सी 

(B) जनानी झूमर 

(C) भादुरिया 

(D) अंगनाई 

25. निम्न में से किस नृत्य के प्रकार को नचनी खेलड़ी नृत्य भी कहा जाता है? 

(A) आषाढ़िया 

(B) नटुवा नाच 

(C) शिकारी 

(D) कली 

26. झारखण्ड राज्य में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र 2017-18 के बजट में अधिकतम धन प्राप्त करेगा? 

(A) शिक्षा 

(B) पेंशन 

(C) ऊर्जा 

(D) पुलिस और आपदा प्रबंधन 

27. झारखण्ड राज्य के लिए निम्नलिखित स्रोतों में से कौन-सा राजस्व में अधिकतम राशि का योगदान करता है?

(A) केन्द्रीय करों में राज्य का भाग 

(B) राज्य के स्वयं के कर । 

(C) राज्य के स्वयं के गैर-कर

(D) अनुदान सहायता 

28. झारखण्ड राज्य में फरवरी 2017 में मोमेंटम झारखण्ड नाम से आयोजित वैश्विक निवेशक

सम्मेलन का शुभंकर क्या था? 

(A) उड़ता हुआ लाल हाथी 

(B) लाल शेर

(C) दौड़ता हुआ हिरण

(D) नृत्य करता हुआ मोर

 29. CGTMSE का पूर्ण रूप क्या है? 

(A) Credit Guarantee Fund Trust for Micro and Small Enterprises

(B) Common Government Fund Trust for Micro and Small Enterprises

(C) Common Guarantee Fund Trust for Micro and Small Enterprises

(D) Credit Guarantee Fund Trust for Medium and Small Enterprises

30. निम्नांकित में से कौन-सा शब्द प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से संबंधित नहीं है? 

(A) युवा

(B) किशोर 

(C) शिशु

(D) तरुण

Leave a Reply