50.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-11)
You are currently viewing 50.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-11)

 

50.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-11)

1. सन् 2000 में निर्माण के बाद से कितने लोगों ने झारखण्ड में मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की है?

(A) 6

(B) 5 

(C) 4

(D) 3

2. वर्ष 2000 में झारखण्ड राज्य के गठन के बाद से, राज्य में कितने समय राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?

(A) 3

(B) 2

(C) 1

(D) 4

3. झारखण्ड में पहली बार राष्ट्रपति शासन कौन-से साल में लागू हुआ था?

(A) 2006

(B) 2009

(C) 2007

(D) 2008 

4. वर्ष 2000 में झारखण्ड बनने के बाद कितने लोगों ने झारखण्ड के राज्यपाल के रूप में सेवा की है?

(A) 6

(B) 7

(C) 8

(D) 9

 5. भारत में झारखण्ड को कौन-से राज्य के रूप में  जाना जाता है?

(A) 28वें राज्य 

(B) 27वें राज्य

(C) 26वें राज्य

(D) 29वें राज्य 

6. 15 नवंबर, 2000 को झारखण्ड राज्य का गठन हुआ था और इस दिन झारखण्ड में निम्नलिखित व्यक्ति का जन्मदिन भी है? 

(A) सईद अहमद 

(B) द्रौपदी मुर्मू

(C) सईद सिब्ते रजी 

(D) बिरसा मुण्डा 

7. झारखण्ड के राजभवन के आर्किटेक्ट कौन थे?

(A) सदालो ब्लेयरड 

(B) रिचर्ड ब्रॉडमन

(C) एंड्रयू बर्नर्ड 

(D) जॉर्ज मैथ्यू

8. झारक्राफ्ट द्वारा स्थापित होने वाली चार रेशम पार्कों में से एक, झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से एक है

(A) सिमडेगा 

(B) चाईबासा 

(C) दुमका

(D) गिरिडीह 

9. घाटशिला औद्योगिक क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है? 

(A) एल्युमीनियम उद्योग 

(B) कॉपर उद्योग 

(C) सीमेंट उद्योग 

(D) लोहा उद्योग 

10. झारखण्ड में निम्नलिखित जिलों में से  बॉक्साइट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?

(A) सिंहभूम 

(B) घाटशिला

(C) कोडरमा 

(D) लोहरदगा 

11. इनमें से कौन-सा झारखण्ड में फसल का  मौसम नहीं है? 

(A) गर्म

(B) रबी

(C) खरीफ

(D) जायेद 

12. क्रोमाइट और मैंगनीज अयस्क झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से पाये जाते हैं? 

(A) लातेहार

(B) गिरिडीह

(C) रामगढ़ 

(D) वेस्ट सिंहभूम

13. झारखण्ड में लाख टन में कुल कोयला भंडार क्या है? (विकल्प में सबसे निकट) 

(A) 80356

(B) 70000 

(C) 50000

(D) 45000 

14. भारत का कौन-सा राज्य गैर-कोकिंग कोल का एकमात्र उत्पादक है? 

(A) झारखण्ड 

(B) उत्तराखण्ड 

(C) छत्तीसगढ़ 

(D) बिहार 

15. बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, बोकारो (बीआईआईएडीए) का क्षेत्र क्या है? 

(A) कोल्हान कमीशनर 

(B) उत्तरी छोटानागपुर कमीशनर

(C) दक्षिणी छोटानागपुर और पलामू कमीशनर 

(D) संथाल परगना कमीशनर

16. झारखण्ड की उप-राजधानी क्या है?

(A) सितारगंज

(B) पलामू 

(C) गढ़वा/लातेहार 

(D) दुमका 

17. 24 फरवरी, 2015 को झारखण्ड के पुलिस महानिदेशक के रूप में सीएम रघुवर दास द्वारा कौन नियुक्त किया गया है?

(A) डी के पाण्डेय 

(B) आर के पाण्डेय

(C) एस के पाण्डेय 

(D) राज सिंह 

18. झारखण्ड राज्य जेपी आन्दोलनकारियों को पेंशन देने वाला कौन-से नंबर का राज्य है? 

(A) पहला

(B) दूसरा 

(C) तीसरा

(D) चौथा

19. झारखण्ड धाम किस जिले में है? 

(A) बोकारो

(B) गिरिडीह 

(C) हजारीबाग 

(D) दुमका 

20. झारखण्ड में HEC का कारखाना किस देश  के सहयोग से लगाया गया है? 

(A) चेकोस्लोवाकिया 

(B) जापान

(C) अमेरिका 

(D) ब्राजील

 21. झारखण्ड उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे? 

(A) विनोद कुमार गुप्ता 

(B) राजाराम सिंह 

(C) राममोहन सिंह 

(D) राजेन्द्र 

22. किस देश के सहयोग से राँची में ‘फाउण्ड्री फोर्ज संयंत्र कारखाना’ स्थापित किया गया है? 

(A) ऑस्ट्रेलिया 

(B) पूर्व चेकोस्लोवाकिया 

(C) रूस

(D) ब्रिटेन 

23. झारखण्ड राज्य में चांडिल जलविद्युत योजना  किस नदी पर है? 

(A) दामोदर

(B) कारो

 (C) भेड़ा 

(D) वणरेखा 

24. झारखण्ड में कौन-सी जगह है, जिसे छोटानागपुर की रानी’ भी कहा जाता है? 

(A) बोकारो

(B) नेतरहाट 

(C) राँची

(D) जमशेदपुर

25. दालमा वन्यजीव अभ्यारण्य किस वर्ष उद्घाटन हुआ था?

(A) 1985

(B) 1987

(C) 1975

(D) 2000 

26. बेतला राष्ट्रीय उद्यान झारखण्ड के निम्नलिखित कौन-से जिले में स्थित है? 

(A) बोकारो 

(B) लातेहार 

(C) जमशेदपुर 

(D) पलामू 

27. हुंडरू राँची से कितनी दूर है सड़क के रास्ते से? 

(A) 45 किलोमीटर 

(B) 50 किलोमीटर

(C) 34 किलोमीटर 

(D) 52 किलोमीटर 

28. किस साल बोकारो को जिले का दर्जा दिया गया था? 

(A) 1980

(B) 1987 

(C) 1890

(D) 1991 

29. बोकारो से प्रसिद्ध व्यक्ति कौन है? 

(A) बिरसा मुण्डा

(B) महेन्द्र सिंह धोनी 

(C) लुगु बुरू 

(D) कड़िया मुण्डा 

30. निम्नलिखित वर्षों में चतरा एक अलग जिला बना दिया गया था?

(A) 1991

(B) 1989

(C) 1995

(D) 2000

Leave a Reply