नज़रबंद और लापता स्टाफ सदस्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता दिवस (International Day of Solidarity with Detained and Missing Staff Members)

 संयुक्त राष्ट्र हर साल 25 मार्च को नज़रबंद और लापता स्टाफ सदस्यों के लिए  अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता दिवस (International Day of Solidarity with Detained and Missing Staff Members) मनाता है।

  • एलेक कोलेट (Alec Collett) के अपहरण की सालगिरह पर हर साल नज़रबंद और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है 
  • वह एक पूर्व पत्रकार थे ,जब 1985 में सशस्त्र बंदूकधारी द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया था। 
  • उनका शव आखिरकार 2009 में लेबनान की बेका घाटी में मिला।