India GI Fair के पहले संस्करण का आयोजन

      Q.India GI Fair के पहले संस्करण का आयोजन कँहा किया गया  ?

      ANS : ग्रेटर नोएडा में

      EXPLANATION : 

      जीआई फेयर, खिलौना-इंडिया टॉयज एंड गेम्स फेयर, मा शिशु और एसटीईएम कोन्फेक्स 

      (India GI Fair, Khilona-India Toys & Games Fair, Maa Shishu and STEM Confex) 

      • वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार में सचिव श्री उपेंद्र प्रसाद सिंह ने 26 से 28 अगस्त, 2022 तक ग्रेटर नोएडा में होने वाले जीआई फेयर, खिलौना-इंडिया टॉयज एंड गेम्स फेयर, मा शिशु और एसटीईएम कोन्फेक्स (India GI Fair, Khilona-India Toys & Games Fair, Maa Shishu and STEM Confex) के पहले संस्करण का  उद्घाटन किया।
      • मेलों के दौरान दो पैनल चर्चाओं का आयोजन होना है, जिनके शीर्षक हैं- 

        1. ‘Reinventing the Future of Toys’ 
        2. ‘Geographical Indication (GI) -Ecosystem and Initiatives for Brand Promotion through Market Linkages

      • इंडिया स्टेम फाउंडेशन के साथ भागीदारी में 19 वर्ष से कम के विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए  ‘कौन बनेगा रोबोजीनियस’  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
      • ‘कौन बनेगा रोबोजीनियस’ प्रतियोगिता का उद्देश्य एक रोबोट का डिजाइन और विकास करना था, जो विभिन्न कार्यों में स्कूली बच्चों की मदद कर सकता है। 

      Leave a Reply