Q.India GI Fair के पहले संस्करण का आयोजन कँहा किया गया  ?

ANS : ग्रेटर नोएडा में

EXPLANATION : 

जीआई फेयर, खिलौना-इंडिया टॉयज एंड गेम्स फेयर, मा शिशु और एसटीईएम कोन्फेक्स 

(India GI Fair, Khilona-India Toys & Games Fair, Maa Shishu and STEM Confex) 

  • वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार में सचिव श्री उपेंद्र प्रसाद सिंह ने 26 से 28 अगस्त, 2022 तक ग्रेटर नोएडा में होने वाले जीआई फेयर, खिलौना-इंडिया टॉयज एंड गेम्स फेयर, मा शिशु और एसटीईएम कोन्फेक्स (India GI Fair, Khilona-India Toys & Games Fair, Maa Shishu and STEM Confex) के पहले संस्करण का  उद्घाटन किया।
  • मेलों के दौरान दो पैनल चर्चाओं का आयोजन होना है, जिनके शीर्षक हैं- 

    1. ‘Reinventing the Future of Toys’ 
    2. ‘Geographical Indication (GI) -Ecosystem and Initiatives for Brand Promotion through Market Linkages

  • इंडिया स्टेम फाउंडेशन के साथ भागीदारी में 19 वर्ष से कम के विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों के लिए  ‘कौन बनेगा रोबोजीनियस’  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
  • ‘कौन बनेगा रोबोजीनियस’ प्रतियोगिता का उद्देश्य एक रोबोट का डिजाइन और विकास करना था, जो विभिन्न कार्यों में स्कूली बच्चों की मदद कर सकता है। 
India GI Fair के पहले संस्करण का आयोजन