MAY 2022 CURRENT AFFAIRS
Q.टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) द्वारा जारी इम्पैक्ट रैंकिंग ( Impact Rankings) का 2022 संस्करण में कौन सा विश्वविद्यालय समग्र रैंकिंग में विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान पर है ?
ANS : वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय
EXPLANATION :
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने अपनी इम्पैक्ट रैंकिंग ( Impact Rankings) का 2022 संस्करण जारी किया है।
इस साल, 110 देशों के रिकॉर्ड 1,524 संस्थानों ने रैंकिंग में भाग लिया।
ऑस्ट्रेलिया के वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय ने समग्र रैंकिंग में विश्व स्तर पर शीर्ष स्थान हासिल किया।
भारत के 8 विश्वविद्यालय दुनिया के शीर्ष 300 विश्वविद्यालयों में शामिल हैं।