तरंगा हिल जैन समुदाय का तीर्थस्थल

 


चर्चा में क्यों है ?

तरंगा हिल

PIB NEWS Analysis in HINDI

DATE : 13 JULY 2022

DAILY CURRENT AFFAIRS

Q. तरंगा हिल किस धर्म का  प्रमुख धार्मिक स्थल है ?  

उत्तर –  जैन धर्म

EXPLANATIONS : 

  • तरंगा हिल विशेष रूप से जैन समुदाय का तीर्थस्थल है जहां करीब 19 मंदिर हैं, जिनमें से एक मंदिर (जिनालय) भगवान अजीतनाथ तीर्थंकर(दूसरे तीर्थंकर) का है। 

  • तरंगा हिल गुजरात के महसाना जिले में स्थित है।

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उनकी कैबिनेट ने तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड नई रेलवे लाइन को मंजूरी प्रदान की है।