भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने AquaMAP जल प्रबंधन और नीति केंद्र का उद्घाटन किया और 19 मार्च को अपनी वेबसाइट भी लॉन्च की।
- भारत के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन और आईआईटी मद्रास के निदेशक वी कामकोटी ने एक्वामैप जल प्रबंधन और नीति केंद्र का उद्घाटन किया।
- AquaMAP एक राष्ट्रीय जल केंद्र है और IIT मद्रास, IIT धारवाड़ के साथ सहयोग कर रहा है