IEPFA का स्थापना दिवस
      • निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष प्राधिकरण (IEPFA) और नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER) ने  IEPFA के छठे स्थापना दिवस  पर एक संगोष्‍ठी आयोजित की। 
      • इससे  वित्तीय साक्षरता एवं निवेशक जागरूकता के साथ-साथ निवेशकों के बीच संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा । 

      निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष प्राधिकरण (IEPFA-Investor Education and Protection Fund Authority,नयी दिल्ली )

      •  IEPFA की स्‍थापना कंपनी अधिनियम 2013  के तहत 2016 में की गई थी।
      •  IEPFA CEO : श्रीमती अनीता शाह अकेला
      • निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (Investor Education and Protection Fund Authority – IEPFA) केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आता है। 

      NCAER : National Council of Applied Economic Research

      Leave a Reply