APRIL 2022 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
- 1769 में सिल्ली, जंगलमहल, कोल्हान, वीरभूम, बड़ाबूम, पातकोम समेत कई क्षेत्रों में अंग्रेजो के खिलाफ रघुनाथ महतो द्वारा चुआर विद्रोह चलाया गया था
- फिल्म माटी के सपूत इसी चुआर आंदोलन और रघुनाथ महतो की भूमिका पर बनाई जा रही है
- इस फिल्म के निर्माता निर्देशक विष्णु गिरी ने बताया कि पलाश फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म देश की आजादी में चुआर विद्रोह के नायक रघुनाथ महतो से लोगों को परिचित कराने का एक प्रयास है
- फिल्म का प्रीमियर शो 5 अप्रैल को रांची सिल्ली के लोटा किता में रघुनाथ महतो के शहीद स्थल पर होगा