एचएमआईएस शिवाजी को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में मान्यता HMIS Shivaji recognized as Center of Excellence

एचएमआईएस शिवाजी को  उत्कृष्टता केंद्र के रूप में मान्यता  

HMIS  Shivaji recognized as Center of Excellence

  • हाल ही में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) ने एचएमआईएस शिवाजी (HMIS  Shivaji) को समुद्री इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र (CoE-Center of Excellence) के रूप में मान्यता दी है।
  • आईएनएस शिवाजी लोनावाला, महाराष्ट्र में एक भारतीय नौसेना स्टेशन(Indian Naval Station) है।
  • स्टोकर्स ट्रेनिंग स्कूल को 1931 में बॉम्बे डॉकयार्ड में चालू किया गया था। 
  • 1937 में स्टोकर्स ट्रेनिंग स्कूल का नाम बदलकर मैकनिकल ट्रेनिंग एस्टैब्लिशमेंट (MTE-Mechanical Training Establishment) कर दिया गया था। 
  • 16 फरवरी 1945 को MTE को एचएमआईएस शिवाजी के रूप में कमीशन किया गया था 
  • एचएमआईएस शिवाजी भारतीय नौसेना का प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण प्रतिष्ठान है।
  •  एचएमआईएस शिवाजी मरीन इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों और नाविकों को प्रशिक्षित करता है और उन्हें पेशेवर कौशल और विशेषज्ञता से लैस करता है।