FIH Hockey5s championship 2022 एफ.आई.एच. हॉकी 5 – एस चैंपियनशिप 2022

FIH Hockey5s  championship 2022

एफ.आई.एच. हॉकी 5 – एस चैंपियनशिप 2022

  • भारत ने पहली बार आयोजित एफ.आई.एच. हॉकी 5 – एस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है ।
  • स्विट्जरलैंड के लुसान में खेले गए फाइनल में भारत ने पोलैंड को 6-4 से हराया । 
  • पांच टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत  पहले स्थान पर रहा । 
  • भारतीय टीम ने तीन मुकाबले जीते जबकि एक ड्रॉ रहा । 
  • हॉकी 5 – एस बहुत तेजी और उच्च कौशल के साथ खेला जाने वाला हॉकी का छोटा प्रारूप है । 
  • कुल 20 मिनट के इस मैच में दोनों टीम में पांच पांच खिलाड़ी(4 field players and one goalkeeper) होते हैं । 
  • 2014 में नानजिंग युवा ओलिंपिक खेलों(china) में पहली बार हॉकी 5 – एस मुकाबला खेला गया था ।