कौन-सा भारतीय बैंक भारत में 1,00,000 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण तक पहुंचने वाला पहला बैंक बना ?

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय बैंक भारत में 1,00,000 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण तक पहुंचने वाला पहला बैंक बना ?

(a) ICICI

(b) HDFC

(c) SBI

(d) PNB

S.S. C. स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2008

उत्तर – (a)

Explanation:

भारत में 1,00,000 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण तक पहुंचने वाला पहला बैंक आईसीआईसीआई है। ICICI बैंक निजी क्षेत्र का भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक बैंक है। 31 मार्च, 2018 तक  इसकी कुल समेकित संपत्ति 11242.81 बिलियन डॉलर है तथा कर के बाद इसका लाभ 67.77 बिलियन डॉलर है। 31 जनवरी, 2019 तक

पूरे भारत में इस बैंक की 4867 शाखाएं तथा 14367

ATM थीं। वर्तमान में (19 दिसंबर, 2019) बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में शीर्ष 3 भारतीय कंपनियां (क्रमश:) हैं-RIL > TCS > HDFC बैंक (100 अरब डॉलर के लगभग) |