शिक्षक दिवस पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है ।
Note : जबकि 5 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
डॉ. राधाकृष्णन
- डॉ. राधाकृष्णन का जन्म: 5 सितंबर 1888, तिरुत्तानीक,Tamilnadu में हुआ था।
- डॉ. राधाकृष्णन का मृत्यु: 17 अप्रैल 1975, चेन्नई में हुआ था।
- माता-पिता: सर्वपल्ली वीरस्वामी, सर्वपल्ली सीताम्मा
डॉ. राधाकृष्णन का उपलब्धि:
- डॉ. राधाकृष्णन भारत के दूसरे राष्ट्रपति (13 मई 1962 – 13 मई 1967) थे।
- डॉ. राधाकृष्णन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति (1952-1962) थे।
- वह 1949 से 1952 तक सोवियत संघ में भारत के दूसरे राजदूत थे।
- 1939 से 1948 तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के चौथे कुलपति भी रहे।
डॉ. राधाकृष्णन को मिले पुरस्कार:
- भारत रत्न(1954)
- टेम्पलटन पुरस्कार(1975)
उनके द्वारा लिखी गई साहित्यिक रचना :
- The Philosophy of Rabindranath Tagore (1918)
- Indian Philosophy (1923)
- The Dhammapada (1950)
- The Principal Upanish (1953)
शिक्षक दिवस कब से मनाया जाता है ?
- पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था।