Q. डोडीताल(Dodital) कहां स्थित है ?
Ans : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में
Explanation :
डोडीताल
डोडीताल उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित ताजे पानी (freshwater lake )की झील है।
डोडीताल असी गंगा नदी का स्रोत है, जो गंगोत्री के पास भागीरथी नदी में मिल जाती है।
डोडीताल को “धुंडीताल” के रूप में भी जाना जाता है जिसका अर्थ है ‘गणेश का ताल’ या ‘गणेश की झील’।
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि डोडीताल भगवान गणेश का जन्म स्थान है।
झील के कोने पर एक भगवान गणेश मंदिर स्थित है।