झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरणों में संपन्न होगा
You are currently viewing झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरणों में संपन्न होगा

      APRIL 2022 JHARKHAND  CURRENT AFFAIRS,

      • झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मई के महीने में चार चरणों में संपन्न होगा
      • चुनाव के लिए 14 ,19,  24 और 27 मई को मतदान होगा 
      • मतदान बैलेट पेपर से कराए जाएंगे
      • झारखंड के राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी है उन्होंने चुनाव से संबंधित निम्न जानकारियां प्रदान की
        • प्रखंड की संख्या – 264
        • ग्राम पंचायत की संख्या – 4345
        • ग्राम पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र – 53,479 (ग्राम पंचायत सदस्य )
        • मुखिया के निर्वाचन क्षेत्र की संख्या – 4345  (मुखिया सदस्य )
        • पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्र – 5341 (पंचायत समिति सदस्य )
        • जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र –  536 (जिला परिषद सदस्य )
        • मतदान केंद्रों की संख्या – 53,480
        • कुल मतदाताओं की संख्या – 1,96,16,504

       

      Leave a Reply