साइबर वारफेयर (Cyber Warfare) :
किसी राष्ट्र द्वारा दूसरे राष्ट्र के कंप्यूटर नेटवर्क में घुसकर गुप्त व संवेदनशील डाटा चुराना, डाटा को नष्ट या क्षतिग्रस्त करना या नेटवर्क संचार को बाधित करना साइबर वारफेयर कहलाता है।
इंटरनेट के बढ़ते महत्त्व ने साइबर वारफेयर को युद्ध की रणनीति का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है।
इसी कारण, इसे वायु, समुद्र, जमीन तथा अंतरिक्ष (Air, Sea, Land & Space) के बाद ‘युद्ध का पांचवा क्षेत्र’ (Fifth domain of Warfare) भी कहा जाता है।