साइबर वारफेयर (Cyber Warfare)

 साइबर वारफेयर (Cyber Warfare) : 

  • किसी राष्ट्र द्वारा दूसरे राष्ट्र के कंप्यूटर नेटवर्क में घुसकर गुप्त व संवेदनशील डाटा चुराना, डाटा को नष्ट या क्षतिग्रस्त करना या नेटवर्क संचार को बाधित करना साइबर वारफेयर कहलाता है। 

  • इंटरनेट के बढ़ते महत्त्व ने साइबर वारफेयर को युद्ध की रणनीति का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है। 

  • इसी कारण, इसे वायु, समुद्र, जमीन तथा अंतरिक्ष (Air, Sea, Land & Space) के बाद ‘युद्ध का पांचवा क्षेत्र’ (Fifth domain of Warfare) भी कहा जाता है।

Leave a Reply