साइबर क्राइम (Cyber Crime) :
-
कंप्यूटर तथा इंटरनेट के माध्यम से किया गया कोई गैर-कानूनी कार्य या अपराध साइबर क्राइम कहलाता है।
-
इसमें कंप्यूटर तथा इंटरनेट का प्रयोग एक हथियार (tool), लक्ष्य (target) या दोनों रूप में किया जाता है।
-
इंटरनेट के जरिये किये गये अपराध को नेट क्राइम (net crime) कहा जाता है।
-
साइबर क्राइम में कंप्यूटर, नेटवर्क या डाटा को नुकसान पहुंचाना या कंप्यूटर, नेटवर्क या डाटा का प्रयोग किसी अन्य अपराध में करना शामिल है।
-
साइबर क्राइम के कुछ उदाहरण हैं
-
नेटवर्क का अनधिकृत तौर पर प्रयोग करना।
-
कंप्यूटर तथा नेटवर्क का प्रयोग कर व्यक्तिगत (private) तथा गुप्तं (confidential) सूचना प्राप्त करना।
-
नेटवर्क तथा सूचना को नुकसान पहुंचाना।
-
बड़ी संख्या में ई-मेल भेजना (e-mail bombing)।
-
वायरस द्वारा कंप्यूटर तथा डाटा को नुकसान पहुंचाना।
-
इंटरनेट का उपयोग कर आर्थिक अपराध (Financial Fraud) करना।
-
इंटरनेट पर गैरकानूनी तथा असामाजिक तथ्यों तथा चित्रों को प्रदर्शित करना।
साइबर अपराध से बचने के उपाय (wave prevent cyber crime)
-
Login ID तथा पासवर्ड सुरक्षित रखना तथा समय-समय इसे परिवर्तित करते रहना।
-
Antivirus साफ्टवेयर का प्रयोग करना।
-
Fire wall का प्रयोग करना।
-
Data की back-up copy रखना।
-
Proxy server का प्रयोग करना।
-
Data को गुप्त कोड (encrypted form) में बदलकर भेजना व प्राप्त करना।