साइबर क्राइम (Cyber Crime) :
कंप्यूटर तथा इंटरनेट के माध्यम से किया गया कोई गैर-कानूनी कार्य या अपराध साइबर क्राइम कहलाता है।
इसमें कंप्यूटर तथा इंटरनेट का प्रयोग एक हथियार (tool), लक्ष्य (target) या दोनों रूप में किया जाता है।
इंटरनेट के जरिये किये गये अपराध को नेट क्राइम (net crime) कहा जाता है।
साइबर क्राइम में कंप्यूटर, नेटवर्क या डाटा को नुकसान पहुंचाना या कंप्यूटर, नेटवर्क या डाटा का प्रयोग किसी अन्य अपराध में करना शामिल है।
साइबर क्राइम के कुछ उदाहरण हैं
नेटवर्क का अनधिकृत तौर पर प्रयोग करना।
कंप्यूटर तथा नेटवर्क का प्रयोग कर व्यक्तिगत (private) तथा गुप्तं (confidential) सूचना प्राप्त करना।
नेटवर्क तथा सूचना को नुकसान पहुंचाना।
बड़ी संख्या में ई-मेल भेजना (e-mail bombing)।
वायरस द्वारा कंप्यूटर तथा डाटा को नुकसान पहुंचाना।
इंटरनेट का उपयोग कर आर्थिक अपराध (Financial Fraud) करना।
इंटरनेट पर गैरकानूनी तथा असामाजिक तथ्यों तथा चित्रों को प्रदर्शित करना।
साइबर अपराध से बचने के उपाय (wave prevent cyber crime)
Login ID तथा पासवर्ड सुरक्षित रखना तथा समय-समय इसे परिवर्तित करते रहना।
Antivirus साफ्टवेयर का प्रयोग करना।
Fire wall का प्रयोग करना।
Data की back-up copy रखना।
Proxy server का प्रयोग करना।
Data को गुप्त कोड (encrypted form) में बदलकर भेजना व प्राप्त करना।