उत्पादन के कारक’ कितने होते हैं

Q. ‘उत्पादन के कारक’ कितने होते हैं ?

(a) एक

(b) चार

(c) छ:

(d) आठ

S.S.C. ऑनलाइन मैट्रिक स्तरीय (T-I) 20 सितंबर, 2017 ( I – पाली)

उत्तर-(b)

उत्पादन के चार कारक होते हैं। ये कारक हैं- भूमि, श्रम, पूंजी एवं उद्यमवृत्ति । 

ये चारों उत्पादन के प्राथमिक कारक हैं। वर्तमान में पांचवें कारक के रूप में संगठन (Organisation) को भी माना

जा रहा है।