53.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-14)
You are currently viewing 53.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-JHARKHAND DAROGA SUB INSPECTOR VACANCY 2017 (SET-14)

 

53.झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-14)

1. झारखण्ड के 6 मुख्यमंत्री के 2000 में निर्माण के बाद से, उनमें से कितने निर्दलीय उम्मीदवार थे? 

(A) 0

(B) 4 

(C) 2

(D) 1

 2. अर्जुन मुण्डा ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री के  रूप में कितनी बार सेवा की है?

(A) 3

(B) 2

(C) 1

(D) 4

 3. झारखण्ड विधान सभा के चुनावों में 2000 में  गठन के समय से कितनी बार चुनाव हुए हैं? 

(A) 5

(B) 6 

(C) 3

(D) 4

 4. झारखण्ड में तीसरी बार किस वर्ष राष्ट्रपति शासन लागू हुआ? 

(A) जनवरी, 2009 

(B) जून, 2010

(C) जनवरी, 2013 

(D) जून, 2011 

5. इनमें से कौन-सी रबी फसल झारखण्ड में उगाई गई है? 

(A) चना

(B) मक्का 

(C) बाजरा

(D) मूंगफली 

6. इनमें से कौन-सा झारखण्ड का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र सरकार द्वारा वर्गीकृत नहीं है? 

(A) आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, जमशेदपुर (एआईएडीए) 

(B) बोकारो औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, बोकारो (बीआईएडीए) 

(C) राँची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, राँची (आरआईएडीए) 

(D) जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, जमशेदपुर (जेआईएडीए)

 7. दालमा वन्यजीव अभ्यारण्य के चारों ओर निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन-सा है? 

(A) दालमा हिल्स 

(B) हिमालय 

(C) चेरू

(D) मन्नार

8. 1991 में बोकारो जिला की स्थापना के लिए गिरिडीह जिले से कितने ब्लॉक लिए गए ? 

(A) दो ब्लॉक 

(B) तीन ब्लॉक

(C) छह ब्लॉक 

(D) आठ ब्लॉक 

9. चतरा जिला किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है?

(A) 99 और 100

(B) 98 और 100

(C) 12 और 13

(D) 13 और 23 

10. झारखण्ड के किस मंदिर में श्रवण का प्रसिद्ध  मेला मनाया जाता है? 

(A) महाकालेश्वर मंदिर 

(B) शिवशक्ति मंदिर

(C) महाकाल मंदिर 

(D) बैद्यनाथ मंदिर 

11. पूर्वी सिंहभूम जिला झारखण्ड के किस किनारे पर स्थित है? 

(A) उत्तर पश्चिमी कोने 

(B) पूर्वी कोने 

C) दक्षिण पूर्व कोने

(D) वेस्ट कॉर्नर 

12. एक स्वतंत्र जिला “गढ़वा’ के रूप में पलामू जिले से कितने ब्लॉक अलग किए गए थे? 

(A) 4 ब्लॉक

(B) 6 ब्लॉक 

(C) 7 ब्लॉक 

(D) 8 ब्लॉक 

13. समुद्र तल से ऊपर पारसनाथ पहाड़ी की  ऊंचाई क्या है?

(A) 2451 फीट 

(B) 4431 फीट

(C) 6547 फीट 

(D) 8795 फीट 

14. गोड्डा जिला कब अस्तित्व में आया?

(A) 26 मई, 1985 

(B) 23 मई, 1986

(C) 24 मई, 1983 

(D) 25 मई, 1983 

15. सिमडेगा जिला गुमला से अलग कब हुआ था?

(A) 30 अप्रैल, 2001 

(B) 4 अप्रैल, 2002 

(C) 5 अप्रैल, 2009 

(D) 7 अप्रैल, 2000 

16. किस साल में जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम  परिसर का उद्घाटन हुआ था? 

(A) 2017

(B) 2013 

(C) 2011

(D) 2006

17. संथाल जनजाति का कौन-सा त्योहार ‘सोहराई’ कहलाता है? 

(A) शीतकालीन त्योहार

(B) पशु बलिदान 

(C) सोविंग महोत्सव

(D) किसानी का त्योहार 

18. हंट के लिए तैयारी करने का कार्य किस नृत्य रूप में दर्शाया गया है? 

(A) हुंटा

(B) मुंडारी 

(C) बराव

(D) दोमकाच 

19. पूर्व में तिलका मांझी विश्वविद्यालय का हिस्सा क्या था? 

(A) कोल्हान विश्वविद्यालय 

(B) सिदो-कान्हो-मुर्मू विश्वविद्यालय

(C) विनोबा भावे विश्वविद्यालय 

(D) नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय

 20. जमशेदपुर निम्नलिखित नदियों में से किस तट पर स्थित है? 

(A) दामोदर 

(B) स्वर्ण रेखा और खरकई का संगम 

(C) पंचेत 

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

21. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड में साक्षरता का प्रतिशत क्या है? 

(A) 77.7

(B) 34.7 

(C) 66.4

(D) 51.4 

22. झारखण्ड में सबसे कम जनसंख्या वाला  जिला है? 

(A) पकुदा

(B) साहिबगंज 

(C) छात्रा

(D) लोहरदगा 

23. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड  की ग्रामीण आबादी है? 

(A) 25,055,07 

(B) 10,767,047 

(C) 48,965,789 

(D) 39,456,471 

24. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड की कुल जनसंख्या क्या है? 

(A) 32,988,134

(B) 47,895,452 

(C) 12,159,753

(D) 63,471,963

25. झारखण्ड उच्च न्यायालय देश में ….. है। 

(A) 12वाँ

(B) 17वाँ 

(C) 19वाँ

(D) 21वाँ 

26. सिंदरी में बिहार इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का नाम बदल दिया गया है? 

(A) बिरला इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी 

(B) बिरसा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

(C) भारत इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

(D) इनमें से कोई भी नहीं

27. 2012 में झारखण्ड रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था? 

(A) सुशीला हांसदा 

(B) शिब सोरेन 

(C) मुकुंद नायक

(D) इनमें से कोई भी नहीं 

28. झारखण्ड में विज्ञान शहर …. में स्थापित किया गया है? 

(A) राँची

(B) हजारीबाग 

(C) बोकारो

(D) जमशेदपुर

 29. राजमहल पहाड़ियों में निम्नलिखित  महत्वपूर्ण झरना शामिल है?

(A) हिरणी

(B) रजरप्पा 

(C) मोतीझरा 

(D) कोलता

30. झारखण्ड में राजमहल पहाड़ियों के निवासियों के रूप में …. जनजाति हैं? 

(A) सोरिया पहाड़िया 

(B) पहारी खड़िया

(C) असुर

(D) भूमिज

Leave a Reply