गीतकार माया गोविंद का निधन
- हिंदी सिनेमा गीतकार माया गोविंद का निधन
- जन्म – 17 जनवरी 1940 को ,लखनऊ में
- शिक्षा : लखनऊ विश्वविद्यालय से बी.ए., बी.एड.।
- प्रमुख कृतियाँ (Major works) :
- ‘सुरभि के संकेत’, ‘दर्द का अनुवाद’ (गीत-संग्रह);
- ‘तुम्हें मेरी क़सम’ (ग़ज़ल, नज़्म);
- ‘कृष्णमयी’ (ब्रजभाषा पद);
- ‘चाँदनी की आग’ (मुक्तछन्द);
- ‘सुनो हे पार्थ’ (भगवत गीता की काव्यमय प्रस्तुति);
- ‘छन्दरस माधुरी’ (ब्रजभाषा और अवधी के छन्दों का संग्रह);
- ‘सुमिरन कर ले मेरे मना’ (भजन-संग्रह)।