- केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज जिंगा इंडिया(Zynga India) के सहयोग से विकसित, ऑनलाइन शैक्षिक मोबाइल गेम्स की श्रृंखला ‘आजादी क्वेस्ट(Azadi Quest)’ का शुभारम्भ किया।
- आजादी क्वेस्ट गेम ऑनलाइन गेम खेलने वालों को गेम के माध्यम से उन्हें शिक्षित करने की दिशा में एक प्रयास है।
- जिंगा इंडिया के भारत प्रमुख श्री किशोर किचली है।
- आज़ादी क्वेस्ट गेम भारत के लोगों के लिए अंग्रेजी और हिंदी में एंड्रॉइड और आईओएस उपकरणों के लिए उपलब्ध हैं और सितंबर 2022 से ये दुनिया भर में उपलब्ध होंगे।
- ऑनलाइन गेमिंग कंपनी जिंगा इंडिया की स्थापना 2010 में बेंगलुरु में हुई थी ।
- आजादी क्वेस्ट गेम सीरीज का पहला गेम है ‘आज़ादी क्वेस्ट: मैच 3 पज़ल’
- दूसरी ओर ‘आज़ादी क्वेस्ट: हीरोज़ ऑफ भारत’ को 75 लेवल में फैले 750 प्रश्नों के माध्यम से भारत की स्वतंत्रता के नायकों के बारे में खिलाड़ियों के ज्ञान को परखने वाले एक क्विज़ गेम के तौर पर डिज़ाइन किया गया है।
- प्रकाशन विभाग व जिंगा इंडिया के बीच साल भर की साझेदारी इस तरह के और भी गेम लेकर आएगी।