Q. निम्नलिखित में से कौन-सा निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र की बचत को दर्शाता है?
(a) अवितरित लाभ
(b) व्यय से अधिक आय
(c) शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान
(d) कंपनी के कुल लाभ
S.S.C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2013
उत्तर – (a)
अवितरित लाभ (Undistributed Profit) निजी कॉर्पोरेट क्षेत्र की बचत है। यह निजी या सरकारी स्वामित्व के फ़र्मों द्वारा अर्जित लाभ है, जिसका वितरण उत्पादन के कारकों के बीच नहीं होता।