JHARKHAND GK FOR JPSC/ JSSC
Q.झारखण्ड में बहावी आंदोलन का प्रसार किसने किया?
(a) शाह मो. हुसैन
(b) नादिर खाँ
(c) मुबारक हुसैन
(d) इस्माइल औलिया
Ans : शाह मोहम्मद हुसैन
EXPLANATION :
झारखण्ड में वहाबी आंदोलन
-
शाह मोहम्मद हुसैन ने झारखण्ड में वहाबी आंदोलन का प्रसार किया था।
-
झारखण्ड के राजमहल में वहाबी आंदोलन की शाखा खोली गयी थी।
-
संथाल परगना क्षेत्र में पीर हुसैन ने वहाबी आंदोलन का प्रचार-प्रसार किया।
-
पाकुड़ क्षेत्र के इब्राहिम मंडल को वहाबी आंदोलन के दौरान आजीवन कारावास की सजा दी गयी थी।
-
यह आंदोलन 1828 ईस्वी में प्रारंभ होकर 1888 ईस्वी तक चला था।
-
इस आंदोलन के प्रवर्तक रायबरेली के सैयद अहमद थे।
-
इस आंदोलन का मुख्य केंद्र पटना था।
-
पटना के विलायत अली और इनायत अली इस आंदोलन के प्रमुख नायक थे।
-
यह आंदोलन मूल रूप से मुस्लिम सुधारवादी आंदोलन था, जो उत्तर पश्चिम, पूर्वी भारत तथा मध्य भारत में सक्रिय था।