फसल कर्ज के लिए बैंक को अदा किया गया ब्याज है ?

Q. फसल कर्ज के लिए बैंक को अदा किया गया ब्याज है-

(a) मध्यवर्ती उपभोग

(b) अंतरण अदायगी

(c) उपादान अदायगी

(d) पूंजी निर्माण

S.S. C. संयुक्त स्नातक स्तरीय (Tier-I) परीक्षा, 2014

उत्तर-(c)

उपादान अदायगी() उस आय को कहते हैं जो उत्पादन के कारकों के स्वामियों (गृहस्थ क्षेत्र) को अपनी कारक सेवाओं को उत्पादकों को अर्पित करने के बदले में प्राप्त होती है। उपादान अदायगी में शामिल हैं- लगान, ब्याज, मजदूरी तथा लाभ | S.S.C. ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (d) दिया है जो कि गलत है 

Leave a Reply