Q. निम्नलिखित में से कौन-सा नए आर्थिक सुधारों का अंग नहीं है ?
(a) उदारीकरण
(b) भूमंडलीकरण
(c) निजीकरण
(d) केंद्रीकरण
S.S. C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2006
उत्तर – (d)
वर्ष 1991 में भारत को एक गंभीर आर्थिक संकट के दौर से
गुजरना पड़ा। अनेक अर्थशास्त्रियों के अनुसार, स्वतंत्रता प्राप्ति के समय से अब तक भारत की अर्थव्यवस्था में यह सबसे गंभीर आर्थिक संकट था। नए आर्थिक सुधारों के अंतर्गत निम्न नीतियां अपनाई गईं-
(i) उदारीकरण,
(ii) वैश्वीकरण व
(iii) निजीकरण।
अतः केंद्रीकरण नए आर्थिक सुधारों का अंग नहीं है ।