11 SEPT 2022 CURRENT AFFAIRS In Hindi

11 SEPT 2022 CURRENT AFFAIRS

  1. अनुपमा उपाध्याय नंबर एक पर काबिज होने वाली दूसरी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी
  2. इंस्टाग्राम पर 3217 करोड़  रुपए का जुर्माना 
  3. पांच वर्षों में 300 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल
  4. गोगरा-हॉट स्प्रिंग
  5. अडानी समूह तीन गीगा कारखाने लगाएगा
  6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
  7. डायमंड लीग ट्रॉफी 2022
  8. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
  9. हिमालय दिवस (Himalaya Day)
  10. Fortune India Rich List 2022:
  11. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार का प्रमुख
  12. भारत का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफॉर्म- ई-फास्ट इंडिया
  13. छत्तीसगढ़ में दो नए जिलों का उद्घाटन
  14. एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास 
  15. भारत का का सबसे बड़ा रबर डैम
  16. CHHATA Scheme
  17. RBIने तीन संस्थानों पर जुर्माना लगाया 
  18. राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर
  19. पहली नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सस्टेनेबल कोस्टल मैनेजमेंट इन इंडिया
  20. केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन’ 
  21. ‘वायुसेना के योद्धाओं के लिए वित्तीय समझदारी और जागरूकता’ सम्‍मेलन
  22. श्री तनोट मंदिर
  23. पुरातत्वविद् श्री ब्रज बासी लाल(श्री बी बी लाल) का  निधन
  24. युद्धपोत – तारागिरी
  25. प्रसिद्ध चित्रकार श्री रोडाल्फो वेगा अवीडो
  26. राज्य सहकारिता मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन

अनुपमा उपाध्याय नंबर एक पर काबिज होने वाली दूसरी भारतीय

  • युवा बैडमिंटन खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय विश्व बैडमिंटन महासंघ की लड़कियों की जूनियर अंडर-19 एकल रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज होने वाली दूसरी भारतीय बनी। 

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF)

  • स्थापित: 5 जुलाई 1934
  • राष्ट्रपति: पौल-एरिक होयर लार्सेनो
  • मुख्यालय: कुआलालंपुर, मलेशिया

इंस्टाग्राम पर 3217 करोड़  रुपए का जुर्माना 

  • इंस्टाग्राम पर आयरलैंड के डाटा प्राइवेसी रेगुलेटर ने 3217 करोड़  रुपए का जुर्माना लगाया। 


पांच वर्षों में 300 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे की भूमि को लंबे समय के लिये पट्टे(leasing) पर देने की नीति के साथ-साथ अगले पांच वर्षों में 300 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।


गोगरा-हॉट स्प्रिंग

  • चीनी सैनिकों ने गोगरा-हॉट स्प्रिंग(लद्दाख में ) पेट्रोलिंग पाइंट 15 (PP-15) के क्षेत्र से पीछे हटना शुरू कर दिया है।

अडानी समूह तीन गीगा कारखाने लगाएगा

  • अडानी समूह स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में 2030 तक 70 अरब डॉलर के निवेश के तहत सौर मॉड्यूल, पवन टर्बाइन और हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर बनाने के लिए तीन गीगा कारखाने लगाएगा। 
  • अडानी समूह का लक्ष्य 2030 तक दुनिया का शीर्ष नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक बनना है.

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना

  • राजस्थान सरकार ने शहरी इलाकों में जरूरतमंद परिवारों को साल में कम से कम 100 दिन का रोजगार मुहैया कराने के लिए जयपुर में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की है। 

डायमंड लीग ट्रॉफी 2022

  • नीरज चोपड़ा ,ज्यूरिख(Switzerland) में डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। 


विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस

  • विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (World Suicide Prevention Day) प्रत्येक वर्ष 10 सितंबर मनाया जाता है। 
  • विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2022 थीम  : ‘Creating hope through action’ यानी “लोगों में अपने काम के जरिए उम्मीद पैदा करना”
  • विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 2003 में इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन (IASP) ने की थी। 

International Association for Suicide Prevention

  • Founder: Erwin Ringel
  • Founded: 1960
  • मुख्यालय : Washington, District of Columbia,USA 

हिमालय दिवस (Himalaya Day)

  • हर साल 9 सितंबर को हिमालय दिवस (Himalaya Day) मनाया जाता है। 
  • 2015 में, 9 सितंबर को उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा हिमालय दिवस के रूप में घोषित किया गया था।
  • हिमालय दिवस 2022 थीम : ‘हिमालय तभी सुरक्षित रहेगा जब उसके निवासियों के हितों की रक्षा होगी’ 

Fortune India Rich List 2022:

  • Fortune India Rich List 2022: गौतम अडानी भारत के सबसे अमीर आदमी

1.गौतम अडानी-129.16 USD billion

2.मुकेश अंबानी – 94.57 USD billion

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार का प्रमुख(UN High Commissioner for Human Rights) :  ऑस्ट्रिया के वोल्कर टर्क


संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद

(United Nations Human Rights Council ,UNHRC)

  • स्थापित: 15 March 2006 (1946-UNCHR)
  • मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
  • President: फेडेरिको विलेगास

भारत का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफॉर्म- ई-फास्ट इंडिया

  • विश्व संसाधन संस्थान ( WRI), भारत के सहयोग से NITI आयोग ने भारत का पहला राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक फ्रेट प्लेटफॉर्म- ई-फास्ट इंडिया/National Electric Freight Platform- e-Fast India ( सतत् परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक फ्रेट एक्सेलेरेटर ) लॉन्च किया है।  

छत्तीसगढ़ में दो नए जिलों का उद्घाटन

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में दो नए जिलों सक्ती(33वां) और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर(32वां) का उद्घाटन किया। 
  • इसके बाद छत्तीसगढ़ में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। 

एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास

  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 
  • HDFC बैंक ने गुजरात में अपनी अत्याधुनिक ‘बैंक ऑन व्हील’ वैन का अनावरण किया है। 

भारत का का सबसे बड़ा रबर डैम

  • भारत का का सबसे बड़ा रबर डैम  बिहार के गया में बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फल्गु नदी पर बने इस रबर डैम का उद्घाटन किया। 

CHHATA Scheme 

Community Harnessing and Harvesting rainwater Artificially from Terrace to Aquifer

  • ओडिशा सरकार ने भूजल स्तर में सुधार के लिए हाल ही में CHHATA Scheme अर्थात छत से जलभृत तक कृत्रिम रूप से वर्षा जल का सामुदायिक दोहन और संचयन योजना शुरू की है।  

RBI ने तीन संस्थानों पर जुर्माना लगाया 

  • RBIने तीन संस्थानों पर अपने ग्राहक को जानें’ (केवाईसी) नियमों का पालन नहीं करने की वजह से जुर्माना लगाया है। 
  1. इंडस्ट्रयल बैंक ऑफ कोरिया-  36 लाख रुपये 
  2. वूरी बैंक – 59.10 लाख रुपये
  3. इंडियाबुल्स कमर्शियल क्रेडिट लिमिटेड – 12.35 लाख रुपये 

राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर

(National Maritime Heritage Complex)

  • भारत के समृद्ध समुद्री इतिहास का प्रदर्शन करने के लिए लोथल (गुजरात) में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर(National Maritime Heritage Complex) का निर्माण किया जाएगा जिसकी कुल लागत 3,500 करोड़ रुपये की है। 
  • इस परिसर के पहले चरण को मार्च, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्‍य है
  • NMHC परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रखी गई थी। 

पहली नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सस्टेनेबल कोस्टल मैनेजमेंट इन इंडिया

  • केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने भुवनेश्वर में पहली नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन सस्टेनेबल कोस्टल मैनेजमेंट इन इंडिया का शुभारम्भ किया।
  • इस सम्मेलन को Green Climate Fund समर्थित परियोजना- Inhancing Climate Resilience of India’s Coastal Communities द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
  • सम्मेलन का उद्देश्य तीन संबंधित विषयों तटीय और समुद्री जैव विविधता, जलवायु न्यूनीकरण एवं अनुकूलन और तटीय प्रदूषण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारत के सभी 13 समुद्र तटीय राज्यों के अधिकारियों को एक मंच पर लाना है।

केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन’ 

  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अहमदाबाद में ‘केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन’ का उद्घाटन किया।
  • दो-दिवसीय सम्मेलन का आयोजन 10-11 सितंबर, 2022 को साइंस सिटी, अहमदाबाद में किया जा रहा है। 

‘वायुसेना के योद्धाओं के लिए वित्तीय समझदारी और जागरूकता’ सम्‍मेलन

  • भारतीय वायु सेना द्वारा 09 सितंबर, 2022 को ‘वायुसेना के योद्धाओं के लिए वित्तीय समझदारी और जागरूकता’ सम्‍मेलन का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से  नई दिल्ली में किया गया ।

श्री तनोट मंदिर

  • केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने  राजस्थान के  जैसलमेर में  श्री तनोट मंदिर कॉम्प्लेक्स परियोजना का शिलान्यास और भूमिपूजन किया
  • श्री तनोट मन्दिर कॉम्प्लेक्स परियोजना, सीमा पर्यटन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की जा रही है, के लिए 17.67 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है
  • 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में श्री तनोट राय माता मंदिर परिसर में पकिस्तान द्वारा कई बम के गोले गिराए गये थे लेकिन तनोट माता के चमत्कार से कोई भी गोला नहीं फटा था .

श्री ब्रज बासी लाल(श्री बी बी लाल) 

  • प्रसिद्ध पुरातत्वविद् श्री ब्रज बासी लाल(श्री बी बी लाल) का  निधन 
  • इनका जन्म 2 May 1921 को हुआ था। 
  • इनका  निधन 10 September 2022 को हुआ। 
  • बह भारत के प्रसिद्ध लेखक और  पुरातत्वविद्( archaeologist) है .
  • वह 1968 से 1972 तक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के महानिदेशक थे और उन्होंने Indian Institute of Advanced Studies, शिमला के निदेशक के रूप में कार्य किया है।
  • उन्हें 2000 में  पद्म भूषण पुरस्कार मिला और 2021 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। 

युद्धपोत – तारागिरी

  • Project 17A युद्धपोत – तारागिरी को 11 सितंबर 2022 को मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई में लॉन्च किया जाएगा।
  • गढ़वाल में हिमालय पर्वत श्रृंखला के नाम पर ‘तारागिरी’ नाम दिया गया
  • यह प्रोजेक्ट 17 ए श्रेणी में पांचवां युद्धपोत है।
  • ये जहाज पी17 फ्रिगेट्स (शिवालिक क्लास) का उन्नत संस्करण हैं
  • प्रोजेक्ट 17 ए कार्यक्रम के तहत कुल मिलाकर सात जहाजों में से 04 MDL में और 03 GRSE में निर्माणाधीन हैं। 
  • वर्ष 2019 और 2022 के बीच अब तक चार प्रोजेक्ट 17ए प्रोजेक्ट शिप (एमडीएल और जीआरएसई में दो-दो) लॉन्च किए गए हैं।
  • पी17ए जहाजों को भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया है 


प्रसिद्ध चित्रकार श्री रोडाल्फो वेगा अवीडो

  • भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद (ICCR-Indian Council of Cultural Relations) और अल सल्वाडोर के दूतावास के सहयोग से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA-Indira Gandhi National Center for the Arts) ने अल सल्वाडोर के प्रसिद्ध चित्रकार श्री रोडाल्फो वेगा अवीडो के कला-चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन किया।

राज्य सहकारिता मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन

  • सहकारिता मंत्रालय द्वारा 08-09 सितंबर, 2022 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राज्य सहकारिता मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया
  • 06 जुलाई 2021 को एक नए सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की गई

Leave a Reply