भारत की पहली “नाइट स्काई सैंक्चुअरी” लद्दाख में
You are currently viewing भारत की पहली “नाइट स्काई सैंक्चुअरी” लद्दाख में

  •  भारत सरकार ने लद्दाख में भारत की पहली “नाइट स्काई सैंक्चुअरी” स्थापित करने का निर्णय लिया है। 
  • इस सैंक्चुअरी की स्थापना का कार्य अगले तीन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।
  • यह प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व  “ चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य “ के हिस्से के रूप में लद्दाख के हनले में स्थापित किया जाएगा। 
  • इसके लिए भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) , लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC -Ladakh Autonomous Hill Development Council) लेह और भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (IIA-Indian Institute of Astrophysics) के बीच डार्क स्पेस रिजर्व की स्थापना के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। 

IIA-Indian Institute of Astrophysics

  • मुख्यालय : Bengaluru, Karnataka 
  • स्थापना : 1971

Ladaakh (UT)  CURRENT AFFAIRS AND GK

Ladaakh (लद्दाख )

  • गठन – 31 October 2019 (as UT)
  • राजधानियाँ – 
  • राज्यपाल – Radha Krishna Mathur
  • Jammu and Kashmir and LadakhHigh Court के मुख्य न्यायाधीश – Pankaj Mithal
    • Established-26 March 1928
  • जिलों की संख्या – 2 (1.Kargil,2.Leh)
  • लोकसभा सदस्यों की संख्या – 1
  • राज्यसभा सदस्यों की संख्या  – 0

राष्ट्रीय उद्यान/वन्यजीव अभयारण्य

  • 1. हेमिस राष्ट्रीय उद्यान
  • 2. काराकोरम (नुब्रा श्योक) वन्यजीव अभयारण्य
  • 3. चांगथांग शीत मरुस्थल वन्यजीव अभयारण्य
  • लद्दाख – पश्मीना बकरियां , भेड़ और याक भी पाए जाते हैं। 
  • लद्दाख में औषधि “संजीवनी बूटी” , जिसे स्थानीय रूप से “सोला” के रूप में जाना जाता है, खेती की जाती है ।
  • Ladakh to host Apricot Blossom Festival 

Leave a Reply