- पलामू के सवई मुसहर परिवार के लोगों को गांव से गांव से निकालने पर राज्यपाल रमेश बैस ने संज्ञान लिया .
- पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के मुरूमातु गांव में किसी विशेष समुदाय के लोगों द्वारा लगभग 50 महादलित सवई मुसहर परिवार के लोगों को गांव से निकाल दिया गया।
- सवई मुसहर परिवार के लोग करीब 10 वर्षों से गांव में रहते आ रहे थे।
- 29 अगस्त 2022 को विशेष समुदाय के लोगों ने मुसहर परिवारों को कहीं और जाकर बसने को कहा और धमकाया था।