विस्मयादिबोधक की परिभाषा ,विस्मयादिबोधक के भेद

 विस्मयादिबोधक

विस्मयादिबोधक की परिभाषा

  • वैसे शब्द जिनसे शोक, घृणा, विस्मय, प्रशंसा आदि के भाव प्रकट हो तथा उनका संबंध वाक्य से न हो, उसे विस्मयादि बोधक कहते हैं। 

  • जैसे- शाबाश! परीक्षा में प्रथम आते रहो।

विस्मयादिबोधक के भेद 

  • इसके सात भेद होते हैं

(1) हर्षबोधक – वाह-वहा! शाबाश आदि । 

(2) शोकबोधक – आह! हाय! आदि। 

(3) आश्चर्यबोधक – क्या! वाह! आदि। 

(4) अनुमोदनबोधक – वाह! अच्छा आदि। 

(5) तिरस्कारबोधक – अरे! दुर! आदि। 

(6) स्वीकारबोधक – जी हाँ! ठीक! आदि। 

(7) सम्बोधनबोधक – अरे! रे! आदि।

Leave a Reply