Q. विदेशों में काम कर रहे भारतीयों की आय है :
(a) भारत की घरेलू आय का अंश
(b) विदेशों से अर्जित आय का अंश
(c) भारत के निवल देशीय उत्पाद का अंश
(d) भारत के सकल घरेलू उत्पाद का अंश
S.S. C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2013
उत्तर – (c)
राष्ट्रीय उत्पाद = देशीय उत्पाद + विदेशों से प्राप्त कारक आय – विदेशों की दी गई कारक आय
विदेशों से प्राप्त कारक आय और विदेशों को दी गई कारक आय के अंतर को ‘विदेशों से निवल कारक आय’ कहते हैं।
अतः राष्ट्रीय उत्पाद = देशीय उत्पाद + विदेशों से निवल कारक आय |