National Chambal Sanctuary
National Chambal Gharial Wildlife Sanctuary
प्रश्न. यदि आप घडि़याल को उनके प्राकृतिक आवास में देखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित में से किस स्थान पर जाना सबसे सही है? (UPSC सिविल सेवा परीक्षा, 2017)
(a) भितरकनिका मैन्ग्रोव
(b) चंबल नदी
(c) पुलिकट झील
(d) दीपोर बील
ANS : (b)
EXPLANATION :
- राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य, को राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल वन्यजीव अभयारण्य भी कहा जाता है।
- राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य तीन राज्यों मध्य प्रदेश , राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फैला संरक्षित क्षेत्र है।
- घड़ियाल (गैविलिस गैंगेटिकस)(Gavilis gangeticus) जिसे गेवियल (gavial) के रूप में भी जाना जाता है।
- घड़ियाल मछली खाने वाला मगरमच्छ परिवार गैवियालिडे (Gavialidae) से संबंधित है।
- घड़ियाल को IUCN रेड लिस्ट में गंभीर रूप से संकटग्रस्त (critically endangered) के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।