बाबा साहेब अम्‍बेडकर से जुड़े दो स्‍थलों को राष्‍ट्रीय महत्त्व का स्‍मारक घोषित करने की सिफारिश

  • Post author:
  • Post category:Blog
  • Reading time:3 mins read

बाबा साहेब अम्‍बेडकर से जुड़े दो स्‍थलों को
राष्‍ट्रीय महत्त्व का स्‍मारक घोषित करने की सिफारिश

  • हाल ही में राष्‍ट्रीय स्‍मारक प्राधिकरण(NMA) ने बाबा साहेब अम्‍बेडकर से जुड़े दो स्‍थलों को राष्‍ट्रीय महत्त्व का स्‍मारक घोषित किये जाने की सिफारिश की है। 

  1. वडोदरा(गुजरात) में संकल्‍प भूमि बरगद वृक्ष परिसर

  2. महाराष्‍ट्र में सतारा में स्थित प्रताप राव भोसले हाईस्‍कूल स्थल 

  • वडोदरा में संकल्‍प भूमि बरगद वृक्ष परिसर 

    • बाबा साहेब ने इसी स्‍थान पर 23 सितंबर, 1917 को अस्‍पृश्‍यता उन्‍मूलन का संकल्‍प लेकर सामाजिक क्रांति की शुूरुआत की थी  । 

  • महाराष्‍ट्र में सतारा में स्थित प्रताप राव भोसले हाईस्‍कूल स्थल

    • अम्‍बेडकर ने प्रताप राव भोसले हाईस्‍कूल में प्राथमिक शिक्षा प्राप्‍त की थी। 

    • स्‍कूल के रजिस्‍टर में आज भी भीम राव का मराठी में हस्‍ताक्षर संरक्षित है।