‘मैजिक मशरूम’ शराब छुड़ाने के लिए रामबाण दवा

हाल ही में एक नया शोध में यह दावा किया गया है की शराब की लत छोड़ने में मैजिक मशरूम कारीगर साबित हुआ है 

  • “जामा सेक्रेटरी(JAMA Psychiatry  ) ” पत्रिका में प्रकाशित शोध के अनुसार मैजिक मशरूम नशा मुक्ति में सहायक साबित हुआ है 
  • न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया है कि शराब की लत छुड़ाने के लिए hallucinating (मतिभ्रम) करने वाले इस मशरूम से उनको बहुत बड़ी कामयाबी मिली है 

मशरूम की प्रजातियों में पाया जानेवाला तत्व साइलोसाइबीन (Psilocybin ) :

  • मशरूम की कई प्रजातियों में साइलोसाइबीन नामक तत्व पाया जाता है. 
  • साइलोसाइबी हेलोसीनेट यानी मस्तिष्क को भ्रमित कर सकता है और इसका असर घंटो तक रहता है 
  • इस शोध में 99 लोगों को शामिल किया गया था जो कि शराब के आदी थे।  उन्हें 8 महीने तक मैजिक मशरूम का सेवन दिया गया।  
  • 8 महीने बाद 48 लोगों ने शराब पूरी तरह छोड़ दी  

शराब छुड़ाने के लिए रामबाण दवाओं की सूची  

  • शोधकर्ताओं ने बताया कि शराब की लत छुड़ाने के लिए disulfiram (Antabuse), naltrexone (Trexan), और  acamprosate (Campral) तीन दवाओ  को ही अब तक U.S. Food and Drug Administration (FDA) से मंजूरी मिली है।  पिछले 20 वर्षों के दौरान किसी भी दवा को शराब छुड़ाने में सहयोगी के रूप में मंजूरी नहीं दी गई है। 

Leave a Reply