Q. सांची किसकी कला व मूर्तिकला का निरूपण करता है ?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(D) ईसाई
(C) मुस्लिम
Ans : बौद्ध
साँची (Sanchi) भारत के मध्य प्रदेश राज्य के रायसेन ज़िले में स्थित है।
यह बेतवा नदी के किनारे स्थित है।
यहाँ कई बौद्ध स्मारक हैं ।
रायसेन जिले में ही भीमबेटका भी है।
सांची का महान मुख्य स्तूप, का निर्माण सम्राट अशोक ने तीसरी शती, ई.पू. में बनवाया था।
बाद में सांची के स्तूप को शुंग शासक अग्निमित्र ने जीर्णोद्धार करके और बड़ा और विशाल बना दिया ।