प्रधानमंत्री युवा योजना (Pradhan Mantri Yuva Yojana)

प्रधानमंत्री युवा योजना (Pradhan Mantri Yuva Yojana)

यह योजना ‘कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय’ (MSDE) की पहल है।

इसके अंतर्गत मंत्रालय पाँच वर्षों 2016-17 से 2020-21 की अवधि में 499.94 करोड़ की परियोजना लागत से 3,050 संस्थानों के माध्यम से 7 लाख से अधिक प्रशिक्षुओं को उद्यमशीलता प्रशिक्षण और शिक्षा उपलब्ध कराएगा।

मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज ( MOOCs) के माध्यम से उच्च शिक्षा के 2,200 संस्थान, 300 स्कूल, 500 ITIs और 50 उद्यमिता विकास केंद्र प्रधानमंत्री युवा योजना के अधीन शामिल हैं।

यह योजना सूचना और संरक्षक नेटवर्क, क्रेडिट, इनक्यूबेटर और एक्सीलेटर तक आसान पहुँच और युवाओं के लिये एक मार्ग का सृजन करने में सहायता प्रदान करेगी ।

प्रधानमंत्री युवा योजना में उद्यमशीलता शिक्षा सिखाने की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रक्रियाएँ शामिल हैं।

Leave a Reply