एक व्यक्ति की सोच जिसने अमेरिका को सबसे अमीर बना दिया
You are currently viewing एक व्यक्ति की सोच जिसने अमेरिका को सबसे अमीर बना दिया

 एक व्यक्ति की सोच जिसने अमेरिका को सबसे अमीर बना दिया।


थॉमस अल्वा एडिसन वैज्ञानिक आविष्कारक जगत का एक ऐसा नाम है , जिसके नाम विश्व में सर्वाधिक अविष्कार करने का रिकॉर्ड है. एडिशन का नाम सामने आते ही 12 वर्षीय अमेरिकी किशोर का चेहरा सामने आ जाता है, जो विश्व का प्रथम अवयस्क रेलकर्मी बना, जिसने 13 वर्ष की उम्र में अपना खुद का अखबार निकाला। वह खुद अखबार लिखता था, छपता था और बेचता था। इस अद्भुत प्रतिभा के धनी व्यक्ति को खुद कम सुनाई देता था ,पर उसने दुनिया को गीत संगीत सुना कर आनंद से जुड़ने के लिए फोनोग्राफ (ग्रामोफोन) का आविष्कार किया।उसने बल्ब का आविष्कार करके दुनिया को रोशनी से जगमगा दिया। उसने अकेले अपने अविष्कारों से इतनी दौलत कमाई की ,अमेरिका का खजाना भर दिया। अमेरिका आज दुनिया का सबसे दौलतमंद विकसित देश है, तो उसका श्रेय सन 1931 ईस्वी तक एडिशन द्वारा अमेरिका के लिए कमाई दौलत और अविष्कार है।

हम थॉमस एडिसन के द्वारा कही बातो और उनसे संबंधित जुड़े कई प्रेरणादाई घटनाओं से अपने जीवन को भी बेहतरीन बना सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं, यदि हम उनकी कही बातों को अपने जीवन में उतार ले। अमेरिका को सबसे धनी देश बनाने वाले व्यक्ति की बातों को अगर हम अपने जीवन में उतार ले तो सबसे अमीर बन जाएंगे

एडीसन के 35 प्रेरणादायक स्त्रोत

  1. हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है । सफल होने का सबसे निश्चित तरीका है हमेशा एक और बार प्रयास करना । 

  1. मैं असफल नहीं हुआ हूं । मैंने बस 10,000 ऐसे तरीके खोज लिए हैं जो काम नहीं करते हैं ।  

  1. जीवन में असफल हुए कई लोग वे होते हैं , जिन्हें इस बात का आभास नहीं होता कि जब उन्होंने हार मान ली तब वे सफलता के कितने करीब थे । 

  1. व्यस्त होने का मतलब हमेशा हकीकत में काम होना नहीं है । 

  1. यदि हम हर वो काम कर दें जिसमें हम सक्षम हैं , तो सचमुच हम खुद को चकित कर देंगे । 

  1. आविष्कार करने के लिए , आपको एक अच्छी कल्पना और कबाड़ के ढेर की जरूरत होती है । 

  1. कुछ भी उपयुक्त हासिल करने के लिए तीन महत्त्वपूर्ण चीजें हैं –  कड़ी मेहनत , दृढ़ता और कॉमन सेन्स । 

  1. कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है । 

  1. कोई चीज यदि वैसा कार्य नहीं करती जिस चीज के लिए आपने उसे बनाया था , उसका ये मतलब नहीं कि वो बेकार है । 

  1. मैंने अपने जीवन में एक भी दिन काम नहीं किया । ये सब मनोरंजन था ।

  1. जब मैं पूरी तरह से तय कर लेता हूं कि कोई परिणाम प्राप्त करने योग्य है तो मैं आगे बढ़ता हूं और परीक्षण पर परीक्षण करता चला जाता हूं जब तक कि वो आ ना जाये । 

  1. जितनी काबिलियत है उससे कहीं अधिक अवसर हैं । 

  1. मैं अपनी सबसे बड़ी खुशी और अपना इनाम उस काम में पा लेता हूं जो उससे पहले आता है , जिसे दुनिया सफलता कहती है । 

  1. लगभग हर व्यक्ति जो किसी आईडिया को विकसित करता है , उस पर तब तक काम करता है जब तक वो असम्भव न लगने लगे और तब तक वो निराश हो जाता है । ये वो जगह नहीं जहां निराश हुआ जाए । 

  1. पांच प्रतिशत लोग सोचते हैं , दस प्रतिशत लोग सोचते हैं कि वे सोचते हैं ; और बाकी बचे पिचासी प्रतिशत लोग सोचने से ज्यादा मरना पसंद करते हैं । 

  1. सभी विचार व्यर्थ है ,यदि उसका कार्यान्वयन ना किया जाये। 

  1. काम का हमेशा एक बेहतर तरीका होता हैं। उस तरीका को खोजना है। 

  1. हर चीज के लिए समय है । 

  1. समस्या , एक बार समाधान मिलने के बाद सरल हो जाती है । 

  1. मैं ये पता कर लेता हूं कि दुनिया को क्या चाहिए । फिर मैं आगे बढ़ता हूं और उसका आविष्कार करने का प्रयास करता हूं । 

  1. हम बिजली को इतना सस्ता बना देंगे, कि केवल अमीर ही मोमबत्तियां जलाएंगे । 

  1. असन्तोष प्रगति की पहली आवश्यकता है । 

  1. आपकी कीमत इसमें है कि आप क्या हैं , इसमें नहीं कि आपके पास क्या है | 

  1. कोई भी चीज जो बिके ना , मैं उसका आविष्कार नहीं करना चाहूंगा । उसका बिकना उपयोगिता का प्रमाण है और उपयोगिता सफलता है । 

  1. मैंने सारे आविष्कार अपने काम द्वारा की , कोई आविष्कार किसी दुर्घटना या अनजाने में नहीं  हुए ; वे काम द्वारा आये । 

  1. साहसी बनो । मैंने व्यापार में मंदी के कई दौर देखे हैं । हमेशा अमेरिका इनसे और अधिक शक्तिशाली और समृद्ध होकर निकला है । विश्वास रखो ! आगे बढ़ो । 

  1. शरीर का मुख्य कार्य मस्तिष्क को इधर उधर ले जाना है । 

  1.  सबसे अच्छी सोच एकान्त में की गयी होती है , सबसे बेकार उथल पुथल के माहौल में । 

  1. जो मनुष्य का दिमाग बना सकता है , उसे मनुष्य का चरित्र नियंत्रित कर सकता है ।

  1. किसी विचार का मूल्य उसके उपयोग में निहित है । 

  1. जो करने का एक बेहतर तरीका है उसे खोजो । 

  1. आप जो हैं वो आपके काम में दिखेगा । 

  1. महान् विचार माँसपेशियों में उत्पन्न होते हैं । 

  1. मैं वहां से शुरू करता हूं , जहां से आखिरी व्यक्ति ने छोड़ा था । 

  1. एक शानदार आईडिया चाहते हो तो ढेर सारे आईडिया सोचो ।

Leave a Reply