विश्व बैंक द्वारा जारी पहला वन्यजीव संरक्षण बॉन्ड राइनो बॉन्ड

 विश्व बैंक  ने अफ्रीका के काले गैंडे(black rhino) को बचाने के लिए   दक्षिण अफ्रीका के प्रयासों का समर्थन करने के लिए वन्यजीव संरक्षण बॉन्ड (Wildlife Conservation Bond – WCB) जारी किया है। 

  • वन्यजीव संरक्षण बांड (WCB) को “राइनो बॉन्ड (Rhino Bond)” के रूप में भी जाना जाता है।
  • (Rhino Bond) विश्व बैंक द्वारा जारी पहला वन्यजीव बॉन्ड है। 
  • यह पांच साल का 150 मिलियन डॉलर का सतत विकास बॉन्ड है। 

Leave a Reply