” आप की योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम ” का शुभारंभ गिरिडीह से

 

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के झंडा मैदान से राज्य की  ” आप की योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम ” का शुभारंभ किया। 

    • किसी आपदा में मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को ₹4 लाख  मुआवजा मिलेगा।  अर्थात सर्पदंश, बिच्छू के काटने, हाथी के रौंदने, तालाब में डूबने पर एक समान चार लाख मुआवजा दिया जाएगा।