Q.झारखंड मलेरिया उन्मूलन के राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में कितने स्थान पर है ?
ANS – तीसरे स्थान पर
विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020
-
देश के सबसे अधिक मलेरिया प्रभावित पांच राज्यों में झारखंड शामिल है ।
-
झारखंड के अलावा ओडिशा , छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश व मेघालय ऐसे राज्य हैं , जहां वेक्टर जनित इस बीमारी के सर्वाधिक मामले पाए जाते हैं । साल 2019 में देश में मलेरिया के कुल क मामलों में 45.47 % केस इन्हीं राज्यों में दर्ज किए गए ।
-
झारखंड मलेरिया उन्मूलन के राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण में तीसरे स्थान पर आ गया है ।
-
विश्व स्वास्थ्य संगठन की विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2020 के आधार पर झारखंड को इस पायदान रखा गया है ।
-
2017 से 2021 के बीच राज्य में मलेरिया के मामले साल दर साल कम हुए हैं ।
JHARKHAND CURRENT AFFAIRS Jharkhand current affairs |