पर्यावरण अनुकूलन के आधार पर पौधों का वर्गीकरण Classification of plants on the basis of environmental adaptation

 

पौधों का पारिस्थितिक वर्गीकरण (Ecological classification of plants): 

  • ई. वार्मिंग (E. warming) ने पारिस्थितिकीय आधार पर पौधों को 5 वर्गों में विभाजित किया है। 

  1. जलोदभिद (Hydrophytes)

  2. समोदभिद (Mesophytes)

  3. मरूदभिद (Xerophytes)

  4. मृदा में भौतिक शुष्कता वाले पौधे (Physiologically dry plants in soil)

  5. मृदा में क्रियात्मक शुष्कता वाले पौधे (Functionally dry plants in soil)

पर्यावरण अनुकूलन के आधार पर पौधों का वर्गीकरण

Classification of plants on the basis of environmental adaptation

SARKARI LIBRARY

पौधे के प्रकार

पर्यावरण अनुकूलन

जलोदभिद

hydrophytes or macrophytes

जल में उगलने वाले पौधे

समोदभिद

Mesophytes

सामान्य मृदा में उगने वाले पौधे

लिथोफाइट्स

lithophytes

चट्टानों पर उगने वाले पौधे

एरिमोफाइट्स

eremophytes

रेगिस्तान तथा स्टेपीज में उगने वाले पौधे

a plant that grows in desert conditions.

मरुदभिद

Xerophyte

मरुस्थलीय क्षेत्रों में उगने वाले पौधे

सेमोफाइट्स (Psammophytes)

बालू में उगने वाले पौधे।

स्क्लेरोफाइट्स (Sclerophytes)

काष्ठीय झाड़ीदार पौधे।

Halophyte

हैलोफाइटस

लवणमृदोद्भिद 

अधिक सांद्रता वाली मृदा में उगने वाले पौधे

हीलोफाइट्स (Helophytes)

दलदली भूमि(marshy ground) में उगने वाले पौधे

ऑक्जीलोफाइट्स

Oxylophytes

अम्लीय मृदा में उगने वाले पौधे