चर्चा में रहा डियरक सगियाथानाच क्या है ?

       APRIL 2022  CURRENT AFFAIRS

      Q.हाल ही में चर्चा में रहा  डियरक सगियाथानाच

      (Dearc Sgiathanach) क्या है 

      1. ज्वालामुखी

      2. उड़ने वाले सरीसृप

      3. मेंढक की प्रजाति

      4. हिरण की प्रजाति

      • हाल ही में ब्रिटेन में 17 करोड़ साल पहले उड़ने वाले सरीसृप के जीवाश्म मिले हैं 
      • इनके पंख करीब 8 फीट लंबे थे जो इसे अब तक का सबसे बड़ा जुरासिक टैरोसोंर(jurassic pterosaur)  बनाते हैं 
      • यह खोज एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी-UK के शोधकर्ताओं ने की है 
      • “स्काई द्वीप”(Scotland) के समुद्री किनारे पर इनके जीवाश्म मिले हैं 
      • इस सरीसृप प्रजाति को “डियरक सगियाथानाच (Dearc sgiathanach)” नाम  दिया गया है 
      • इसका मतलब होता है “पंखों वाला सरीसृप

      टैरोसोंर(pterosaur)

      • टेरोसॉर विलुप्त हो चुके  उड़ने वाले  सरीसृप(Reptiles)  थे
      • वे अधिकांश मेसोज़ोइक काल  के दौरान मौजूद थे

      Leave a Reply