Q. निम्नलिखित में से किस प्रकार के बाजार में एक व्यवसाय संघ कीमतों को नियंत्रित करने में असमर्थ रहता है ?
(a) मिश्रित स्पर्धा
(b) एकाधिकार
(c) अल्पाधिकार
(d) पूर्ण स्पर्धा
S.S.C. ऑनलाइन स्नातक स्तरीय (T-1 ) 16 अगस्त, 2017 ( III – पाली)
उत्तर-(d)
पूर्ण स्पर्धा या पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत फर्म कीमतों को नियंत्रित करने में असमर्थ होते हैं। पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म कीमत स्वीकारती है तथा एकाधिकार (Monopoly) में फर्म कीमत निर्धारक होती है।