Q. भारत में योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था किस पद्धति पर आधारित है ?
(a) पूंजीवादी व्यवस्था
(b) पारंपरिक व्यवस्था
(c) अधिकार व्यवस्था
(d) समाजवादी व्यवस्था
S.S.C C.P.O.S.I. 2017
उत्तर – (d)
Explanation:
भारत में योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था समाजवादी व्यवस्था पद्धति पर आधारित है। एक योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था में लघु एवं कुटीर उद्योगों के योगदान का निर्धारण प्रथमतः विभिन्न क्षेत्रों (Sectors) के बीच साधनों के वितरण के सामान्य सिद्धांतों को निश्चित कर और द्वितीयतः किसी क्षेत्र विशेष में प्रौद्योगिक चयन के सिद्धांतों के अनुसार किया जा सकता है।