भारत सरकार का सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला एक मात्र स्रोत है

Q. भारत सरकार का सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला एक मात्र स्रोत है

(a) प्रत्यक्ष कर

(b) सीमा कर

(c) घाटे की वित्त व्यवस्था

(d) संयुक्त उत्पादन कर

S.S. C. मैट्रिक स्तरीय परीक्षा, 2008

उत्तर – (a)

प्रश्न काल तथा वर्तमान में भी भारत सरकार को सर्वाधिक राजस्व प्रत्यक्ष कर से प्राप्त हो रहा है। प्रत्यक्ष कर के अंतर्गत आय कर, निगम कर, संपत्ति कर, एस्टेड ड्यूटी, उपहार कर, व्यय कर तथा ब्याज कर हैं जबकि अप्रत्यक्ष कर के अंतर्गत सीमा कर, केंद्रीय उत्पाद शुल्क, वस्तु एवं सेवा कर (GST) आदि। बजट, 2019-20 के अनुसार, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों का हिस्सा क्रमश: GDP का 6.6 प्रतिशत तथा 5.5 प्रतिशत है। जबकि कुल कर GDP का 12.1 प्रतिशत है।

Leave a Reply