MAY 2022 JHARKHAND CURRENT AFFAIRS
Q.झारखंड के किस जिला को लाइटनिंग सेफ सिटी का नाम दिया गया है ?
ANS : देवघर
EXPLANATION :
-
झारखंड में वज्रपात से जान-माल को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए संवेदनशील जिलों की मैपिंग कराई गई है
-
यह मैपिंग भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधीन ” वज्रपात सुरक्षित भारत अभियान ” के तहत किया गया है
-
देवघर जिला को लाइटनिंग सेफ सिटी का नाम दिया गया है
वज्रपात से बचने के लिए 3 सूत्री कार्यक्रम पर काम किया जाता है
- पहला ठनका गिरने की पूर्व सूचना मिले, ताकि लोग पहले से ही सचेत हो जाएं और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं
- दूसरा वज्रपात अगर हो तो उस वक्त क्या करें या क्या ना करें
- तीसरा सरकारी भवनों अस्पताल स्कूलों में तड़ित चालक जरूर लगवाएं
दामिनी ऐप
- भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग ने दामिनी ऐप तैयार किया है
- इस ऐप के माध्यम से सूचना प्राप्त की जा सकती है कि कहां ,किस स्थान पर और कितने बजे वज्रपात होगा