भारतीय पवन ऊर्जा क्षेत्र के जनक किसे कहा जाता है ?
तुलसी तांती को भारतीय पवन ऊर्जा क्षेत्र का जनक( father of Indian wind energy ) माना जाता है।
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के सॅस्थापक कौन है ?
तुलसी तांती ने 1995 में सुजलॉन एनर्जी की स्थापना की थी।
भारत का ‘विंड मैन’ किसे कहा जाता है ?
तुलसी तांती को भारत का ‘विंड मैन’ कहा जाता है।
तुलसी तांती(Tulsi Tanti) के बारे में :
तुलसी तांती का जन्म 2 February 1958 को Rajkot में हुआ था।
तुलसी तांती का निधन 1 October 2022 को 64 साल की आयु में हुआ .
वे इंडियन विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे थे।