BIHAR SI DAROGA QUESTION PAPER 2012

BSSC

PREVIOUS YEAR QUESTION PAPER OF

BIHAR SI/DAROGA/SERGEANT 

2001 -2019 

बिहार एस.एस.सी. प्रवर्तन अवर निरीक्षक परीक्षा- 2004 (26.08.2012 को सम्पन्न)

एम.वी.आई. एक्ट/रूल्स/आर्डर्स ।

1.ड्राइविंग लाइसेंस किसके द्वारा जारी किया जाता

(A) जिला दण्डाधिकारी

(B) पुलिस अधीक्षक

(C) जिला परिवहन पदाधिकारी

(D) मोटरयान निरीक्षक

2. कार के लिए ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की न्यूनतम उम्र क्या है ?

(A) 15 वर्ष

(B) 16 वर्ष

(C) 18 वर्ष

(D) 21 वर्ष

3. परिवहन गाड़ी के लिए ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की न्यूनतम उम्र क्या है ?

(A) 18 वर्ष

(B) 20 वर्ष

(C) 25 वर्ष

(D) 30 वर्ष

4. 50 सी.सी. बाइक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की न्यूनतम उम्र क्या है ?

(A) 15 वर्ष

(B) 16 वर्ष

(C) 18 वर्ष

(D) 20 वर्ष

5. कंडक्टर लाइसेंस किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

(A) पुलिस अधीक्षक

(B) मोटरयान निरीक्षक

(C) जिला परिवहन कार्यालय

(D) मुखिया

6.मोटरगाडी की निर्धारित उम्र सीमा क्या है ?

(A) 10 वर्ष

(B) 15 वर्ष

(C) 20 वर्ष

(D) 25 वर्ष

7. मोटरगाड़ी के अन्तर्गत यह नहीं आता है इन

(A) मोपेड

(B) ट्रेलर

(C) कैब

(D) रिक्शा

8. मोटरगाड़ी नियमावली किसके द्वारा बनाई गई है ?

(A) नगर पंचायत

(B) केन्द्र सरकार

(C) राज्य सरकार

(D) केन्द व राज्य सरकार दोनों

9.मोटरगाड़ी का निबंधन अधिकारी कौन है ?

(A) जिला दण्डाधिकारी

(B) जिला परिवहन पदाधिकारी

(C) क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी

(D) पुलिस अधीक्षक

10. मोटरगाड़ी के निबंधन अस्वीकृत आदेश के विरुद्ध अपील कहाँ दायर की जाती है ?

(A) जिला दण्डाधिकारी

(B) राज्य परिवहन प्राधिकारी

(C) जिला न्यायाधीश

(D) पुलिस अधीक्षक

11. मोटरगाड़ी का निबंधन किनके द्वारा निलम्बित किया जा सकता ?

(A) जिला दण्डाधिकारी

(B) अनुमण्डलीय दण्डाधिकारी

(C) सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. मोटरगाड़ी का वजन किस पर निर्भर करता है ?

(A) चेचिस के वजन पर

(B) पूरी गाड़ी के वजन पर

(C) पहियों द्वारा जमीन पर प्रेषित वजन पर

(D) उपर्युक्त में से किसी पर नहीं

13. मोटरगाड़ी के ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की अधिकतम उम्र सीमा क्या है ?

(A) 50 वर्ष

(B) 70 वर्ष

(C) 80 वर्ष

(D) कोई उम्र सीमा नही

14. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता होती है

(A) 3 माह तक

(B) 6 माह तक

(C) 1 वर्ष तक

(D) 3 वर्ष तक

15. ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.

(A) थाना प्रभारी द्वारा

(B) पुलिस अधीक्षक द्वारा

(C) जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा

(D) इनमें से किसी के द्वारा नहीं।

16. ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान करने हेतु जाँच पदाधिकारी कौन है ?

(A) मोटरयान निरीक्षक

(B) पुलिस निरीक्षक

(C) सार्जेन्ट मेजर

(D) ये सभी

17. मोटरगाड़ी कर (रोड टैक्स) किसके द्वारा देय होता है ?

(A) चालक

(B) कंडक्टर

(C) निबंधित मालिक

(D) गाड़ी चलाने वाला

18. मोटर गाड़ी के निबंधन की वैधता की क्षेत्रीय सीमा क्या है ?

(A) जिला स्तर

(B) राज्य स्तर

(C) क्षेत्र स्तर

(D) सम्पूर्ण भारत

19. किसी राज्य का निबंधन चिह्न दूसरे राज्य में किस अवधि तक वैध होता है ?

(A) 3 माह

(B) 6 माह

(C) 1 वर्ष

(D) वैध नहीं होता।

20. मोटरगाड़ी के मालिकाना हक के हस्तान्तरण में जिम्मेवारी किसकी होती है ?

(A) निर्माता की

(B) हस्तान्तरण करने वाले की

(C) जिसको हस्तान्तरित की गई है

(D) हस्तान्तरणकर्ता और जिसको हस्तान्तरित की गई दोनों की

21. कार चलाने की अधिकतम गति सीमा है|

(A) 60 किमी/घंटा

(B) 55 किमी/घंटा

(C) 80 किमी/घंटा

(D) कोई सीमा नहीं |

22. मोटरसाइकिल चलाने की अधिकतम गति सीमा

(A) 40 किमी/घंटा

(B) 50 किमी./घंटा

(C) 60 किमी/घंटा

(D) कोई सीमा नहीं

23. ट्रांसपोर्ट गाड़ी चलाने की अधिकतम गति सीमा है

(A) 50 किमी/घंटा

(B) 55 किमी./घंटा

(C) 60 किमी/घंटा

(D) 65 किमी/घंटा

24. परिवहन गाड़ी के फिटनेस प्रमाण-पत्र की वैधता अवधि है

(A) 2 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C)5 वर्ष

(D)7 वर्ष

25. मोटरगाड़ी बीमा प्रमाण-पत्र किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

(A) राज्य सरकार

(B) निर्माता

(C) बीमा कम्पनी

(D) निर्माता व बीमा कम्पनी दोनों

26. परमिट किसके उपयोग हेतु आवश्यक होता है ?

(A) ऑटो रिक्शा

(B) 6 सीटों वाली कार्यालय कार

(C) मोटर-साइकिल

(D) इनमें से कोई नहीं

27. ट्रांसपोर्ट गाड़ी के अन्तर्गत यह नहीं आता है

(A) मैक्सी-कैब

(B) एम्बुलेंस

(C) डम्पर

(D) ट्रैक्टर

28.टूरिस्ट गाड़ी के चालक के पास ……… वर्ष के अनुभव सहित ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक है। (A) 1 वर्ष

(B) 2 वर्ष

(C) 3 वर्ष

(D) 5 वर्ष

29. टूरिस्ट गाड़ी के चालक की पोशाक गर्मी में किस रंग की होनी चाहिए ?

(A) सफेद

(B) नीली

(C) हरी

(D) भूरी

30. टूरिस्ट गाड़ी के चालक की पोशाक जाड़े में किस रंग की होनी चाहिए ?

(A) सफेद

(B) नीली

(C) भूरी

(D) नीली या भूरी कोई भी

31. अन्तर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट की वैधता सीमा है

(A) 1 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) 10 वर्ष

(D) 15 वर्ष

32. वन टाइम मोटर गाड़ी टैक्स कितने वर्ष के लिए भरा जाता है ?

(A) 10 वर्ष

(B) 15 वर्ष

(C) 20 वर्ष

(D) 25 वर्ष

33. मोटर गाड़ी कर (टैक्स) किसे देय होता है ?

(A) केन्द्र सरकार को

(B) राज्य सरकार को

(C) नगरपालिका को

(D) बीमा कम्पनी को

34. अन्तर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट किसे जारी होता है।

(A) भारत के नागरिकों को

(B) एम.आर.आई. को

(C) विदेशियों को

(D) इनमें से सभी

35. कंट्रेक्ट कैरेज के अन्दर शामिल है

(A) ट्रक

(B) ट्रैक्टर

(C) डम्पर

(D) बस

36. ओमिनी बस में वह मोटरगाड़ी शामिल है, जो वहन करती है

(A) 2 यात्री

(B) 4 यात्री

(C) 6 यात्री

(D) 6 से अधिक यात्री

37. गुड्स कैरेज के अन्तर्गत आता है

(A) बस

(B) ट्रक

(C) ट्रैक्टर

(D) कार

38. अवैध यात्री गाड़ी (इनवैलिड कैरेज) का अर्थ

(A) क्षतिग्रस्त गाड़ी

(B) अनिबंधित गाड़ी

(C) जब्त गाड़ी

(D) शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए विशिष्ट गाड़ी

39. भारी मोटर वाहन का अर्थ है ऐसा वाहन जिसका खाली (बिना बोझ का) वजन हो

(A) 4000 किग्रा से अधिक

(B) 8000 किग्रा से अधिक

(C) 12000 किग्रा से अधिक

(D) 16000 किग्रा से अधिक

40. हल्का मोटर वाहन का अर्थ है ऐसा वाहन जिसका खाली (बिना बोझ का) वजन

(A) 5000 किग्रा से अधिक नहीं हो

(B) 75000 किग्रा से अधिक नहीं हो,

(C) 10000 किग्रा से अधिक नहीं हो

(D) 12000 किग्रा से अधिक नहीं हो

41. मध्यम माल वाहन की श्रेणी में आता है

(A) हल्की मोटरगाड़ी

(B) ओमनी बस

(C) बस

(D) इनमें से कोई नहीं

42. मोटर-कार में शामिल हैं

(A) ओमनी बस

(B) मोटर साइकिल

(C) इनवैलिड कैरेज

(D) इनमें से कोई नहीं

43. मोटर कैब का अर्थ है ऐसा वाहन जिसकी यात्री क्षमता

(A) 2 यात्रियों से अधिक न हो

(B) 4 यात्रियों से अधिक न हो

(C)6 यात्रियों से अधिक न हो

(D),8 यात्रियों से अधिक न हो

44. रोड परमिट जारी किया जाता है

(A) जिला प्रशासन द्वारा

(B) राज्य परिवहन प्राधिकारी द्वारा

(C) क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी द्वारा

(D) (B) तथा (C) दोनों द्वारा

45. सार्वजनिक स्थान से अभिप्राय है

(A) गली

(B) लेन

(C) पड़ाव

(D) ये सभी

46. स्टेट कैरेज से अभिप्राय है, ऐसी गाड़ी जिसकी यात्री क्षमता

(A) 6 यात्रियों से अधिक हो

(B) 8 यात्रियों से अधिक हो

(C) 10 यात्रियों से अधिक हो ।

(D) 12 यात्रियों से अधिक हो |

47. राज्य परिवहन अण्डरटेकिंग से अभिप्राय है ऐसी यातायात सेवा देनेवाली अण्डरटेकिंग जो चलाई जा रही हो

(A) केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा

(B) सड़क परिवहन निगम द्वारा

(C) नगर निगम द्वारा

(D) उपर्युक्त सभी द्वारा |

48. ट्रांसपोर्ट वाहन का अर्थ होता है

(A) स्कूल बस

(B) माल ढोने वाला वाहन

(C) ट्रक

(D) उपर्युक्त सभी |

49. टूरिस्ट वाहन का अर्थ होता है

(A) बस

(B) ओमनी बस

(C) मैक्सी का कैब

(D) उपर्युक्त सभी

50. डीलर का अर्थ है ऐसा व्यक्ति जो

(A) गाड़ियों का ढाँचा बनाता हो ।

(B) गाड़ियों की मरम्मत करता है

(C) गाड़ियों के पट्टाकरण (लीजिंग) या किस्तों में बेचने का काम करता है

(D) उपर्युक्त सभी

51. मोटरगाड़ी टैक्स किस अवधि के लिए देय है ?

(A) जब गाड़ी सड़क पर चलती है

(B) मरम्मत के दौरान

(C) गैरेज में रखी हो

(D) इन सभी स्थितियों में

52. ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन व्यक्ति कहाँ कर सकता है ?

(A) जहाँ व्यक्ति सामान्यतया निवास करता है और कारोबार करता है

(B) व्यक्ति का स्थायी निवास-स्थान

(C) भारत में कहीं भी

(D) जन्म-स्थान में

53. ड्राइविंग लाइसेंस का. आवेदन अस्वीकृत किया जा सकता है। यदि वह

(A) व्यक्ति दिल का मरीज हो ..

(B) व्यक्ति की ऊँचाई 5 फीट से कम हो

(C) व्यक्ति विदेशी हो

(D) व्यक्ति आदतन अपराधी या आदतन शराबी हा

54. ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता होती है

(A) पूरे भारत में

(B) सिर्फ उस राज्य में जहाँ लाइसेंस जारी किया गया है

(C) सिर्फ उस जिला में जहाँ लाइसेंस जारी किया गया है

(D) पूरे विश्व में

55. लर्निंग लाइसेंस वैध होता है

(A) पूरे भारत में

(B) सिर्फ उस राज्य में जहाँ लाइसेंस जारी किया गया है ।

(C) सिर्फ उस जिला में जहाँ लाइसेंस जारी किया गया है

(D) पूरे विश्व में

56. ट्रांसपोर्ट वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता होती है

(A) 1 वर्ष

(B) 3 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 10 वर्ष

57. हल्के वाहन (कार) के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता होती है

(A) 5 वर्ष

(B) 10 वर्ष

(C) 15 वर्ष

(D) 20 वर्ष

58. 50 वर्ष की उम्र के बाद मोटर-कार के ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कितने अवधि का होता है ?

(A) 3 वर्ष

(B) 5 वर्ष

(C) 7 वर्ष

(D) 10 वर्ष

59. किसी व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस प्रतिसंहरण किया जा सकता है जब वह

(A) आदतन अपराधी प्रवृत्ति का हो

(B) आदतन शराबी हो ।

(C) उसका ड्राइविंग आम लोगों के लिए खतरनाक लगता हो ।

(D) उपर्युक्त सभी

60.उतावला डाइविंग (रेस ड्राइविंग) के कारण सजा की स्थिति में न्यायालय ड्राइविंग लाइसेंस को

(A) निलम्बित कर सकता है

(B) रद्द कर सकता है ।

(C) उस व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस रखने से निरहित (डिस्क्वालिफाई) कर सकता है

(D) उपर्युक्त सभी

61. कंडक्टर लाइसेंस से इनकार किया जा सकता है, जब व्यक्ति

(A) मधुमेह पीड़ित हो

(B) अनपढ हो

(C) हृदय रोगी हो

(D) कम देखता हो ।

62. किसी मोटर वाहन का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है

(A) जहाँ वाहन साधारणतया रखा जाता हो

(B) जहाँ मालिक रहता हो या कारोबार करता हो

(C) राज्य में कहीं भी

(D) देश में कहीं भी

63. अस्थायी निबंधन की वैधता अवधि होती है

(A) 15 माह

(B) 1 माह

(C)2 माह

(D) 3 माह

64. किसी गाड़ी का निबंधन होता है

(A) राज्य भर में

(B) क्षेत्र में

(C) पूरे देश में

(D) भारत और नेपाल में

65. गाड़ी का निबंधन रद्द हो सकता है जब गाड़ी

(A) नष्ट हो गई हो

(B) स्थायी रूप से इस्तेमाल लायक न हो

(C) कर न भरा गया हो

(D) (A) एवं (B) दोनों परिस्थितियों में

66. किसी वाहन का स्वामित्व उसे राज्य में हस्तान्तरित होने पर निबंधन पदाधिकारी को सूचित किया जाना चाहिए

(A) 14 दिनों के भीतर

(B) 1 माह के भीतर

(C) 45 दिनों के भीतर

(D) 60 दिनों के भीतर

67. किसी राज्य में दूसरे राज्य के निबंधित गाड़ी का कितने समय में निबंधन नम्बर की आवश्यकता होती है

(A) 6 माह

(B)12 माह

(C)2 वर्ष

(D) कोई आवश्यकता नहीं

68. किसी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन अस्वीकृत किया जा सकता है, जब

(A) गाड़ी उपलब्ध न की गई हो

(B) गाड़ी में चक्के लगे न हो

(C) गाड़ी चोरी की हो

(D) उपर्युक्त सभी में

69. यदि वाहन मालिक का निवास या कार्यस्थल बदल गया हो, तो मालिक के लिए इसकी सूचना देना आवश्यक होता है

(A) 30 दिनों में

(B) 60 दिनों में

(C) 90 दिनों में

(D) कोई आवश्यकता नहीं

70. ट्रांसपोर्ट गाड़ी का परमिट लेने के लिए आवेदन दिया जाता है

(A) राज्य सरकार को ।

(B) क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी को

(C) राज्य परिवहन प्राधिकारी को

(D) (B) या (C) में से एक को

71. राज्य कैरेज परमिट जारी किया जाता है

(A) जिला प्रशासन द्वारा

(B) क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी द्वारा

(C) राज्य परिवहन प्राधिकारी द्वारा

(D) (B) एवं (C) दोनों द्वारा

72. अस्थायी या विशेष परमिट से भिन्न अन्य परमिट की वैधता होती है

(A) 3 वर्ष तक

(B) 4 वर्ष तक

(C)5 वर्ष तक

(D) 6 वर्ष तक

73. परमिट का हस्तान्तरण

(A) अनुमत नहीं हो सकता है

(B) वैद्यता अवधि की समाप्ति के बाद अनुमत हो सकता है

(C) अनुमति से कभी भी हो सकता है

(D) दण्ड की राशि चुकाने के बाद हो सकता

74. अस्थायी परमिट की अधिकतम अवधि है

(A)4 माह

(B) 6 माह

(C)8 माह

(D) 12 माह

75. किसी एक क्षेत्र के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार द्वारा निर्गत परमिट

(A) अन्य क्षेत्र में वैध नहीं होता है

(B) अन्य क्षेत्र के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के प्रतिहस्ताक्षर होने पर वैध होता है

(C) अन्य क्षेत्रों में शुल्क देने पर वैध होता है

(D) केन्द्र सरकार की अनुमति के आधार पर वैध है

76.मोटर-साइकिल सवारी में हेलमेट पहनना

(A) सिर्फ ड्राइवर के लिए अनिवार्य है।

(B) ड्राइवर तथा सहयात्री दोनों के लिए अनिवार्य

(C) ऐच्छिक है

(D) अनुमति के पश्चात् ऐच्छिक है

77. ऐसी मोटर दुर्घटना जिसमें दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मौत हो गई हो, परन्तु मालिक का कोई दोष नहीं हो उसमें

(A) गाड़ी के स्वामी का कोई दायित्व नहीं है

(B) बिना किसी न्याय निर्णय के 50,000 रु. तक मुआवजा देने का दायित्व है

(C) असीमित दायित्व है

(D) न्यायालय के अन्तिम निर्णय पर निर्भर है

78. मोटर दुर्घटना में मामलों में मुआवजा के लिए आवेदन दिया जाता है

(A) सामान्य दीवानी अधिकारिता के न्यायालय

(B) मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में

(C) जिला दण्डाधिकारी के यहाँ

(D) श्रम न्यायालय में

79. मोटर दुर्घटना के मामलों में मुआवजा का आवेदन दिया जा सकता है।

(A) दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति द्वारा

(B) दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति द्वारा अधिकृत व्यक्ति र द्वारा

(C) मृत्यु के मामले में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के उत्तराधिकारी द्वारा

(D) उपर्युक्त सभी के द्वारा

80. सरकारी मालिकी के वाहन के लिए तृतीय पक्षीय बीमा की आवश्यकता

(A) ऐच्छिक है

(B) हर हाल में आवश्यक है

(C) राज्य सरकार के सामान्य छूट के अधीन आवश्यक है।

(D) विशेष छूट के अधीन आवश्यक है

81. तीव्र गति एवं उतावलेपन से गाड़ी चलाना एक अपराध है

(A) मोटरगाड़ी अधिनियम में

(B) भारतीय दण्ड संहिता में

(C) (A) एवं (B) दोनों में

(D) कोई अपराध नहीं है

82. मोटरगाड़ी चलाते समय गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति को अपने साथ रखना आवश्यक है

(A) अपना ड्राइविंग लाइसेंस

(B) गाड़ी का स्वामित्व प्रमाण-पत्र

(C) कर टोकन (कर भुगतान का प्रमाण)

(D) उपर्युक्त सभी

83. मोटर कैब का अखिल भारतीय टूरिस्ट परिवहन परमिट अवस्ति (एक्सपायर) हो जाता है

(A)7 वर्षों के बाद

(B) 8 वर्षों के बाद

(C) 9 वर्षों के बाद

(D) 10 वर्षों के बाद

84. पटना जिला में गाड़ियों के निबंधन के लिए जिला कोड है

(A) बी. आर. 01

(B) बी. आर. 02

(C) बी. आर. 03

(D) बी. आर. 04

85. मध्यम एवं भारी गाड़ी के अन्तर्गत यह नहीं आता है

(A) डाक (पोस्टल) वाहन

(B) टूरिस्ट कोच

(C) यात्री सह मालगाड़ी

(D) मिनी बस

86. गाड़ियों के निबंधन के लए बिहार राज्य का राज्य कोड है

(A) बी. आर.

(B) वी. एच.

(C) बी. ए.

(D) वी. आई.

87. हल्की मोटरगाड़ी के अन्तर्गत यह नहीं आता

(A) मैक्सी कैब

(B) एम्बुलेंस

(C) वितरण (डिलीवरी) गति

(D) पिकअप वैन

88. बिहार राज्य में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन पदाधिकारी होते हैं

(A) जिला न्यायाधीश

(B) अपर जिला न्यायाधीश

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

89. परिवहन गाड़ी के अन्तर्गत यह नहीं आता है

(A) बस

(B) शिक्षण संस्थान बस

(C) अवैध यात्री गाड़ी

(D) एम्बूलेंस

90. गैर-परिवहन गाड़ी के अन्तर्गत यह नहीं आता

(A) वसूली गाड़ी

(B) विलास गाड़ी

(C) मोटर-कार

(D) ट्रैक्टर

91. बिहार राज्य में सरकार का विभाग जो मोटर गाड़ियों के परिचालन के लिए-उत्तरदायी है

(A) आरक्षी विभाग

(B) परिवहन विभाग

(C) वाणिज्य कर विभाग

(D) उपर्युक्त सभी

92. कण्डक्टर लाइसेंस की अनुमति के लिए न्यूनतम योग्यता है

(A) मिडिल पास

(B) माध्यमिक पास

(C) स्नातक

(D) आवश्यक नहीं

93. क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार का अध्यक्ष होता है

(A) परिवहन आयुक्त

(B) सचिव, परिवहन विभाग

(C) प्रमण्डलीय आयुक्त

(D) इनमें से कोई नहीं

94. प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र जारी करनेवाले पदाधिकारी हैं

(A) जिला परिवहन पदाधिकारी

(B) मोटरयान निरीक्षक

(C) अधिकृत प्रदूषण जांच केन्द्र

(D) इनमें से कोई नहीं

95. वाणिज्यिक वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र के वैधता की अवधि है

(A) 1 वर्ष

(B)2 वर्ष

(C)3 वर्ष

(D) 5 वर्ष

96. निजी वाहनों के लिए प्रदूषण नियंत्रण-प्रमाण-पत्र के वैधता की अवधि है

(A) 1 वर्ष

(B)2 वर्ष

(C) 3 वर्ष

(D) 5 वर्ष

97. गाड़ी विक्रेता को अपने कब्जे में गाड़ियों के लिए निबंधन प्राधिकारी से प्राप्त करना आवश्यक है

(A) निबंधन प्रमाण-पत्र

(B) अनुज्ञप्ति

(C) व्यापार प्रमाण-पत्र

(D) इनमें से कोई नहीं

98. राष्ट्रीय परमिट का आवेदन दिया जाता है

(A) केन्द्र सरकार को

(B) राज्य सरकार को

(C) राज्य परिवहन प्राधिकार को

(D) इनमें से कोई नहीं

99. गाड़ियों के बीमा के कवर नोट की वैधता अवधि है

(A) 60 दिन

(B) 90 दिन

(C) 120 दिन

(D) 180 दिन

100. बीमा कम्पनी द्वारा जारी किए गए बीमा प्रमाण-पत्र की वैधता अवधि है

(A) 1 वर्ष

(B) 2 वर्ष

(C) 3. वर्ष

(D) 5 वर्ष

Leave a Reply