46. झारखण्ड संयुक्त पुलिस अवर निरीक्षक (प्रा.) परीक्षा-2017 (SET-7)
1. झारखण्ड के दूसरे मुख्यमंत्री किस राजनीतिक दल से थे?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा
(C) कांग्रेस
(D) निर्दलीय
2. निम्न में से किसने एक बार में सबसे कम अवधि के लिए झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की है? (A) मधु कोड़ा
(B) अर्जुन मुण्डा
(C) शिबू सोरेन
(D) हेमंत सोरेन
3. सैयद अहमद, जो झारखण्ड के 8 वें राज्यपाल थे, को 2014 में निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य के लिए राज्यपाल बनाया गया था?
(A) असम
(B) नागालैंड
(C) सिक्किम
(D) मणिपुर
4. प्रशासनिक दृष्टि से पूर्वी सिंहभूम जिले को कितने अनुमंडलों में विभाजित किया गया है?
(A) बारह
(B) चार
(C) तीन
(D) दो
5. झारखण्ड के गिरिडीह जिले में कौन-सा प्रसिद्ध पहाड़ी स्थित है?
(A) प्रसिद्ध हिमालय पर्वत
(B) प्रसिद्ध कोनेर पहाड़ी
(C) प्रसिद्ध लिन्नार पहाड़ी
(D) प्रसिद्ध पारसनाथ पहाड़ी
6. गिरिडीह जिले में पाए जाने वाले पेड़ों की सबसे प्रसिद्ध और प्रमुख प्रजाति कौन-सी है?
(A) सागौन पेड़
(B) साल वृक्ष
(C) आम के पेड़
(D) नीम के पेड
7. गोड्डा जिले के किन भागों को राजमहल पहाड़ियों ने ढक दिया है?
(A) बरीजोर और सुंदरपहाड़ी
(B) बरीजोर और चिपली
(C) चिपली और संथाल
(D) राजगढ़ और बोरिजोर
8. गुमला के जिले का कुल क्षेत्रफल क्या है?
(A) 2314 वर्ग किमी
(B) 4567 वर्ग किमी
(C) 5327 वर्ग किमी
(D) 1902 वर्ग किमी
9. झारखण्ड राज्य के बारे में निम्नलिखित में से किसने खेल विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए कहा था?
(A) आईसीसीएल
(B) टाटा इस्पात
(C) सीसीएल
(D) ओएनजीसी
10. मुण्डारी भाषा किस परिवार से संबंधित है?
(A) जनजातीय कार
(B) द्रविड़
(C) इंडो-आर्यन
(D) ऑस्ट्रो-एशियाई
11. प्रवासी झारखण्ड मजदूर किस प्रकार के संगीत खेलते हैं?
(A) भोजपुरी
(B) मगही
(C) नागपुरी संगीत
(D) झूमर
12. झारखण्ड के गेतलसूद इलाके में निम्न में से क्या स्थित है?
(A) पहला मेगा फूड पार्क
(B) मेगा वेजिटेबल पार्क
(C) पहला डियर पार्क
(D) पहला मेगा फूड पार्क
13. 2014 में हुए झारखण्ड विधानसभा चुनावों में, किस राजनीतिक दल को सबसे अधिक सीटें मिली?
(A) आरजेडी
(B) आईएनसी
(C) बीजेपी
(D) जनता दल (यू)
14. झारखण्ड का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(A) 79.70 लाख हेक्टेयर
(B) 85.10 लाख हेक्टेयर
(C) 90.70 लाख हेक्टेयर
(D) 75.10 लाख हेक्टेयर
15. भारत राज्य वन रिपोर्ट, 2015 के अनुसार झारखण्ड का कितना प्रतिशत वन क्षेत्र में है?
(A) 12.7%
(B) 9.45%
(C) 3.49%
(D) 17.89%
16. स्वर्णरेखा नदी की कुल लम्बाई कितनी है?
(A) 395 किमी
(B) 495 किमी
(C) 295 किमी
(D) 550 किमी
17. 2011 की जनगणना के अनुसार, झारखण्ड के किस जिले में साक्षरता दर सबसे अधिक है?
(A) राँची
(B) धनबाद
(C) बोकारो
(D) जमशेदपुर
18. 2011 की जनगणना के अनुसार, झारखण्ड के किस जिले में सबसे कम जनसंख्या घनत्व है?
(A) धनबाद
(B) सिमडेगा
(C) राँची
(D) बोकारो
19. झारखण्ड का पहला हवाई अड्डा कहाँ बनाया गया था?
(A) धनबाद
(B) जमशेदपुर
(C) बोकारो
(D) राँची
20. झारखण्ड के कौन-सी जनजाति की जनसंख्या सबसे अधिक है?
(A) संथाल
(B) लोहरा
(C) करमाली
(D) कोरवा
21. वैद्यनाथ का विशाल मंदिर झारखण्ड में कहाँ स्थित है?
(A) खूटी
(B) देवघर
(C) जमशेदपुर
(D) बराकर
22. ‘मोमेंटम झारखण्ड’ भूमंडलीय निवेशक शिखर सम्मेलन-2017 के मुख्य राजदूत कौन थे?
(A) एम. एस. धौनी
(B) दीपिका कुमारी
(C) अशोक भगत
(D) रामदयाल मुण्डा
23. प्रधानमंत्री ने गंगा नदी पर एक ब्रिज की नींव रखी है, जो झारखण्ड में ….. को बिहार में कटिहार से जोड़ेगी?
(A) सिंहभूम
(B) सिमडेगा
(C) राँची
(D) साहेबगंज
24. झारखण्ड भारत का कौन-से नंबर का राज्य बन गया है, जिसने अपना वित्तीय वर्ष जनवरी से दिसंबर तक घोषित कर दिया है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
25. झारखण्ड में आयोजित 2017 के शिकार महोत्सव का क्या नाम है?
(A) बिशु पर्व
(B) सरहुल
(C) मंडा
(D) कर्मा
26. झारखण्ड सरकार तथा ओरेकल ने आधारित नागरिक सेवाओं के लिए एक एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) गूगल
(B) एंड्रॉयड
(C) क्लाउड
(D) सिम्बियन
27. झारखण्ड में किस स्थान पर वेदांता समूह तथा झारखण्ड खनिज विकास निगम संयुक्त रूप से एक इस्पात संयंत्र का गठन करेंगे?
(A) लोहरदगा
(B) गुमला
(C) मनोहरपुर
(D) सिंहभूम
28. किस मंत्री ने झारखण्ड के लिए 24 x 7 दूरदर्शन चैनल की घोषणा की है?
(A) रघुबर दास
(B) वैंकेया नायडू
(C) राजनाथ सिंह
(D) रामविलास पासवान
29. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा प्रस्तावित झारखण्ड निजी नियोजन अभिकरण तथा घरेलू कामगार (विनियम) विधेयक नामक विधेयक का क्या लक्ष्य है?
(A) मानव तस्करी को समाप्त करना
(B) बाल शिक्षा को बढ़ावा देना
(C) विधवा पुनः विवाह को बढ़ावा देना
(D) बाल श्रम समाप्त करना
30. झारखण्ड लोक निधि प्रबंधन प्रणाली को लागू करने वाला ………. राज्य बना?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा